उत्तराखंड में हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने यहां बताया कि रविवार रात हरिद्वार जीआरपी को मुरादाबाद रेलवे मंडल के नियंत्रण कक्ष से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पड़े होने की सूचना मिली । जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर डेटोनेटर बरामद कर लिया।
हरिद्वार जीआरपी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक को पकड़ा गया। फुटेज में वह संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर टहलता दिखाई दे रहा था।
ये भी पढ़ें-
उन्होंने बताया कि अशोक के पास से पुलिस को कई डेटोनेटर भी बरामद हुए हैं । आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । डोभाल ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
You may also like
आज का राशिफल : 30 अक्टूबर 2024 के दिन जाने वृषभ राशि का हाल
उत्तराखंड का मौसम 30 अक्टूबर: पहाड़ी इलाकों में हल्की बरसात के आसार, देहरादून में चटख धूप और बादल
आज का मीन राशिफल 30 अक्टूबर 2024 : आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए खर्च करें, माता-पिता से सलाह की आवश्यकता होगी
आज का कुंभ राशिफल 30 अक्टूबर 2024 : बिजनस में अच्छा मुनाफा होगा, संतान के कार्यों से मान-सम्मान बढ़ेगा
Delhi News: न पटाखे जलें और न ही बिकें, दिल्ली सरकार ने बनाई है 377 टीमें, जान लीजिए पूरा प्लान