Back
Next Story
Newszop

Train News: हरिद्वार में ट्रेन उड़ाने की साजिश, हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर रख दिया डेटोनेटर

Send Push

उत्तराखंड में हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने यहां बताया कि रविवार रात हरिद्वार जीआरपी को मुरादाबाद रेलवे मंडल के नियंत्रण कक्ष से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पड़े होने की सूचना मिली । जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर डेटोनेटर बरामद कर लिया।

हरिद्वार जीआरपी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक को पकड़ा गया। फुटेज में वह संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर टहलता दिखाई दे रहा था।


ये भी पढ़ें-

उन्होंने बताया कि अशोक के पास से पुलिस को कई डेटोनेटर भी बरामद हुए हैं । आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । डोभाल ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



Loving Newspoint? Download the app now