जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर रामदेवरा में लोहारकी गांव में खातेदारी ज़मीन पर जबरदस्ती खेती करते समय रोकने पर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।रामदेवरा थानाधीकारी शंकरलाल ने बताया कि 8 अगस्त 2024 को सुखराम पुत्र रेशमाराम निवासी लोहारकी ने रामदेवरा थाना म रिपोर्ट पेश कर बताया कि 8 अगस्त शाम को मेरे खातेदारी खेत में ट्रैक्टर से ग्वार की बुवाई कर रहा था इतने में मेरे पडौसी सहीराम, श्याम सुन्दर और श्रीराम ये सभी लोग खुद का ट्रैक्टर लेकर मेरे खेत में ज़बरदस्ती घुस आए और मेरे बोए हुए खेत पर दुबारा बिजाई करने लगे तब मैंने मना किया तो इन लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया। जिसके बाद मैं अचेत हो गया। इन लोगों ने मेरी पत्नी पर भी हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
रामदेवरा थानाधीकारी शंकरलाल ने बताया कि इस मामले में गठित टीम के द्वारा आरोपी सहीराम पुत्र मलुराम, श्यामसुन्दर पुत्र मलुराम व श्रीराम पुत्र रामरखराम निवासी लोहारकी को गिरफ्तार किया गया। मामले मे विस्तृत जांच जारी है। इस मामले में गठित टीम में हैड कांस्टेबल सहीराम, भीमराव सिंह, कांस्टेबल जसाराम, दीपक कुमार, दानाराम, कमेश कुमारी शामिल रहे।
You may also like
दोस्त बना दुश्मन, सिर्फ तीन थप्पड़ के वजह से दोस्त को छूरा भोंक कर दी हत्या,3 अरोपी गिरफ़्तार…..
Desi Jugaad: बच्ची पढ़ते समय कहीं भाग न सकें, इसके लिए मां ने लगाया गजब का दिमाग
एक साल की बच्ची की चोरी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
W,W,W: हारिस रऊफ के सामने ग्लेन मैक्सवेल की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, सीरीज में लगातार तीसरी बार हुए OUT
Retirement New Rules: सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से पहले करना होगा यह कार्य, नए निर्देश जारी