Back
Next Story
Newszop

तेजस्वी यादव दिलाते रहे सदस्यता, इधर MLA-MLC का कट गया चालान; ट्रैफिक एसपी बोले- कानून तो इन्होंने ही बनाया है

Send Push
पटना: बिहार की राजधानी पटना में 19 सितंबर को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने आरजेडी दफ्तर के बाहर गाड़ियां गलत खड़ी करने पर कई आरजेडी नेताओं के चालान काट दिए। इससे आरजेडी नेता भड़क गए और दफ्तर के बाहर हंगामा मच गया। ट्रैफिक एसपी का कहना था कि कानून सबके लिए बराबर है और नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी। तेजस्वी कर रहे थे आरजेडी की सदस्यता अभियान की शुरुआतदरअसल, तेजस्वी यादव ने 19 सितंबर को आरजेडी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर आरजेडी दफ्तर पर भारी भीड़ जमा हो गई और कई नेताओं ने अपनी गाड़ियां गलत जगह पर खड़ी कर दीं। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने खुद मोर्चा संभाला और गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों के चालान काटने शुरू कर दिए। उन्होंने विधायकों और एमएलसी की गाड़ियों को भी नहीं बख्शा और खुद ही पुलिसवालों को गाड़ियों से नेम प्लेट हटाकर चालान काटने के निर्देश दिए। आरजेडी दफ्तर के बाहर अफरा-तफरीट्रैफिक एसपी की इस कार्रवाई से आरजेडी दफ्तर के बाहर अफरा-तफरी मच गई। नेताओं ने विरोध किया और कहा कि सिर्फ आरजेडी दफ्तर के बाहर ही कार्रवाई क्यों हो रही है? ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि कानून सबके लिए एक है. इसलिए गाड़ी किसी की भी हो, नियम तोड़ने वालों का चालान जरूर कटेगा। उन्होंने आगे कहा कि ये कार्रवाई आम लोगों की शिकायत पर की गई है और आगे भी गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई होगी। कार्रवाई से नाराज हो गए आरजेडी नेताआरजेडी नेताओं ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जेडीयू और बीजेपी दफ्तर के बाहर भी गाड़ियां गलत खड़ी होती हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि यह कार्रवाई सिर्फ आरजेडी नेताओं की गाड़ियों पर ही क्यों? उन्होंने आरोप लगाया कि यह चालान बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार के कहने पर काटे गए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now