अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे मनोज सागर नाम के एक व्यक्ति के मकान की छत पर एक अज्ञात भारी वस्तु आ गिरी। अधिकारियों के मुताबिक, मकान के दो कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और मलबा पास में खड़ी कार पर गिर गया।
ALSO READ:
उन्होंने बताया कि पेशे से शिक्षक सागर अपने बच्चों के साथ घर के अंदर खाना खा रहे थे और उनकी पत्नी रसोई में थीं कि तभी तेज धमाके के साथ छत टूट गई और आंगन में आठ से 10 फुट गहरा गड्ढा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि तेज धमाके के कारण आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया, वायुसेना के जेट से धातु की भारी वस्तु मनोज सागर के मकान पर गिरी, जिससे दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। घर में चार सदस्य थे और सभी सुरक्षित हैं।
ALSO READ:
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच वायुसेना और अन्य एजेंसियों के साथ की जा रही है। हालांकि पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि वस्तु कहां से आई, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
उन्होंने बताया कि वस्तु ‘बेहद ठोस’ लग रही है और इस पर जले के निशान हैं। शर्मा ने बताया, ग्वालियर ‘एयरबेस’ से संपर्क किया गया है और वहां से विशेषज्ञों की टीम आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि यह वस्तु क्या है और कहां से गिरी। (भाषा)
(सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
भारत की डिजिटल स्ट्राइक: डॉन और ARY समेत पाकिस्तान के 16 यूट्यूब न्यूज चैनल ब्लॉक, देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan Politics: क्यों भड़के हैं ज्ञानदेव आहूजा, कहा-सावधान रहना सीएम भजनलाल शर्मा...
गोरखपुर में परीक्षा से पहले छात्र का अपहरण, दो गिरफ्तार
इन्हे कभी ना लोटाये अपने घर से खाली हाथ, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल | जानिए… ⤙
अनिरुद्धाचार्य महाराज: एक प्रसिद्ध कथावाचक की पारिवारिक जिंदगी