अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए।
ALSO READ:
सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है, जिनके पास से एके श्रृखंला की तीन राइफल, बारह मैगजीन, तीन ग्रेनेड और लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है।
ALSO READ:
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी के बिरदी ने मुठभेड़ स्थल के निकट संवाददाताओं से कहा कि तीनों आतंकवादियों का मारा जाना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक अहम घटना है। उन्होंने कहा, ये आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और संकल्प का प्रतीक है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर सरकार गंभीर : पृथ्वीराज चव्हाण
'भूत बंगला' की शूटिंग खत्म, वामिका गब्बी संग कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार
19 मई से इन 3 राशियों को मिलेगी संकट मोचन असीम कृपा ,व्यापार, धन और यश में होगी वृध्दि
तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर घेरा, कहा- बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं