Maharashtra Politics News : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ संविधान बदलने की जो झूठी कहानियां गढ़ी थीं उनका ‘अंत’ हो चुका है और 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी कोई भूमिका नहीं होगी। फडणवीस ने दिन के समय नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद यह बात कही।
ALSO READ:
उपमुख्यमंत्री ने आम चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव के माहौल में अंतर के बारे में पूछे जाने पर कहा, हमने लोकसभा चुनाव के दौरान (संविधान बदलने के लिए 400 से अधिक सीट जीताने के भाजपा के नारे) गढ़ी गई झूठी कहानियों को पूरी तरह खत्म कर दिया है और जनता हमारे साथ खड़ी है।
ALSO READ:
भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से सिर्फ 17 पर ही जीत हासिल की थी। विपक्षी महाविकास अघाडी ने 30 सीट पर जीत हासिल की थी जबकि एक निर्दलीय (जो सांगली से जीता) भी उनके साथ है।
ALSO READ:
फडणवीस ने कहा, महायुति गठबंधन विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करेगा। नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2009 में अस्तित्व में आया और तब से फडणवीस इस सीट से विधायक हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
Donald Trump: ट्रंप की कैबिनेट में होगी एक महिला हिंदू नेता भी, विदेश मंत्री और रक्षा सचिव के नाम का भी हुआ ऐलान
हिसार में रोडवेज बस व ट्रक में टक्कर, कई यात्री घायल
राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाज़िरी अनिवार्य, अर्थ विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश
Jalore जिले में निमोनिया रोग के संबंध में चलाया जागरूकता अभियान
Karauli 16 नवंबर से जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन