तुम आये
जैसे एक लंबे सूखे के बाद
पहली बार धरती पर
बादल फूट पड़े हों।
मैं हरा हुआ
अपने ही भीतर।
उस क्षण,
मैंने समय को रुकते देखा
घड़ियां सांसें लेने लगीं,
पलकों पर ठहर गईं सदियां।
तुम्हारी आंखों में
कोई भूला हुआ जन्म चमक उठा,
और मैं
तुम्हारे नाम से पहले ही
तुम्हें पहचान गया।
हम नहीं मिले थे,
हम तो
पुनः प्राप्त हुए थे
जैसे कोई स्वर
अपनी धुन में लौट आता है,
या कोई राग
फिर से किसी वाद्य में
खुद को सुन ले।
तुम्हारी हथेलियों की गर्माहट
मेरे भविष्य की भविष्यवाणी बन गई,
और तुम्हारी मुस्कान
मेरे सारे प्रश्नों का उत्तर।
मिलन कोई क्षण नहीं था,
वह तो एक जन्मांतर की पूर्णता थी,
जहां देह से पहले
मन जुड़ते हैं
और आत्माएं
एक-दूसरे की भाषा बन जाती हैं।
उस दिन,
जब तुम मेरे सामने थी
मैं खुद को भूल गया।
और तभी जाना
मिलन का सार
विस्मरण में है,
जहां 'मैं' मिटता है,
और 'हम' जन्म लेता है।
ALSO READ:
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
You may also like
15 मई की सुबह होते ही इन 6 राशियों की सोने की तरह चमकेगी किस्मत, खुलेंगे किस्मत द्वार मिलेंगी संपत्ति
पाकिस्तान का साथ देकर तुर्की भारत की नाराज़गी की फ़िक्र क्यों नहीं करता है?
Today Horoscope 15 May 2025: जाने आज मेष से लेकर मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़िए दिनभर की ज्योतिषीय भविष्यवाणी
Today Love Rashifal: आज किस राशि का खिलेगा प्यार का फूल और किसे करना होगा रिश्तों में समझौता ? पढ़े आज का सम्पूर्ण राशिफल
ठाणे जिले में पहली मेट्रो का ट्रायल सीएम के हाथों,डिप्टी सीएम शिंदे व पवार भी शामिल