कुंडलिया छंद - 1
तृतीया का पावन दिवस, शुभ मुहूर्त सुख धाम।
दान पुण्य का पर्व है, सकल सुमंगल नाम।
सकल सुमंगल नाम, पितर को भोग लगाओ।
लक्ष्मी का है धाम, धान्य धन सब कुछ पाओ।
कह सुशील कविराय, दिवस यह मंगलदाई।
भरे रहें भंडार, तृतीया अक्षय आई।।
कुंडलिया छंद - 2
पावन अक्षय पर्व पर, करें दान भरपूर।
पितरों के आशीष से, मिटे सकल नासूर।।
मिटे सकल नासूर, पाप सब क्षय हो जाते।
भरे रहें धन धान्य, कीर्ति यश बल सब पाते।
कह सुशील कविराय, परशु जी का अभिनंदन।
अक्षय हों शुभ कर्म, तृतीया यह है पावन ।।
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
ALSO READ:
You may also like
Cannes Film Festival में Satyajit Ray की फिल्म Aranyer Din Ratri का पुनर्स्थापन
आतंक पर झूठ का नया मंच बनाएंगे बिलावल भुट्टो, शहबाज शरीफ ने भारत की नकल कर बनाया डेलीगेशन!
"भोज नर्मदा द्वार" का भूमिपूजन और 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का आज मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
ISRO का 101वां मिशन हुआ नाकाम, PSLV रॉकेट तीसरा चरण नहीं कर पाया पार
18 मई से इन राशियों के बुरे समय का होगा अंत