असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को कहा कि गुवाहाटी के बाहरी इलाके अमीनगांव में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की सुविधाओं वाला एक नया क्रिकेट स्टेडियम अगले साल फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है और महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान कर रही है लेकिन यह युवाओं पर निर्भर करता है कि वे मौकों का सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाएं।
अमीनगांव क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की समीक्षा करने के बाद सरमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुवाहाटी में पहले से ही सरुसजाई और बरसापारा में दो बड़े स्टेडियम हैं। अमीनगांव में यह स्टेडियम अगले साल फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा जहां 20,000 लोग एक साथ क्रिकेट देख सकेंगे।’’
Very soon, Guwahati and its periphery along with major cities of Assam, will boast of world class sports infrastructure which will enable us to host any sporting event at a short notice.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 17, 2025
This morning I reviewed the progress of upcoming Amingaon Cricket Stadium and Swimming Pool. pic.twitter.com/hW1Kx6r1G6
उन्होंने कहा, ‘‘यह सभी आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेडियम है। स्टेडियम से जुड़े सभी कार्य फरवरी तक पूरे हो जाएंगे...पर्याप्त पार्किंग सुविधाओं आदि के लिए काम चल रहा है जिससे कि भविष्य में यहां एकदिवसीय, टी20 भी आयोजित किए जा सकें।’’
शर्मा ने कहा कि जब असम अपने अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा तो पर्याप्त संख्या में स्टेडियम उपलब्ध होंगे। राज्य ने 2007 में खेलों की मेजबानी की थी।
राज्य से खिलाड़ियों के उभरने की संभावना पर शर्मा ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को खुद आगे आना होगा। हम बुनियादी ढांचा दे सकते हैं। हम ‘खेल महारण' की मेजबानी कर रहे हैं। प्रतियोगिता को जमीनी स्तर पर ले जा रहे हैं। प्रयास करने का दृढ़ संकल्प खिलाड़ियों से आना चाहिए।’’ (भाषा)
You may also like
औरंगाबाद में बकरी ने गाय के बछड़ों को जन्म दिया, ग्रामीणों में हलचल
चलती ट्रेन में प्रेमी-प्रेमिका ने रचाई शादी, वायरल हुआ वीडियो
हिंदू बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोकने की कोशिश, मुस्लिम गांव में विवाद
अयोध्या में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म: तीन आरोपी गिरफ्तार
मिस्र की 18 वर्षीय लड़की की दुर्लभ बीमारी: 10 सालों से जंजीरों में बंधी