Top News
Next Story
Newszop

ग़ज़ल( हिंदी) - जसवीर सिंह हलधर

Send Push

मंच दुगना कर रहे साहित्य  के संताप को ।
गीत छंदों की दुखन तक ले चलूंगा आपको ।

चुटकुलों का जोर है बस जोकरों का राज है ,
भूल बैठे हैं सभी काका सरीखे जाप को ।

शब्द की गति मुक्त है चाहे कहीं भी मोड़ ले ,
रोक पाया क्या जमाना शब्द के पद चाप को ।

आठ ही अरकान थे केवल अठारह बहर थी ,
आज अस्सी हो गयीं रोका नहीं परिमाप को ।

शब्द ब्रह्मा की धरोहर हक सभी का मानिए ,
बर्फ कहते मत फिरो ताजी धधकती भाप को ।

आदमी की आयु को भी मान तो कुछ दीजिये ,
मत कभी कम आंकिये रिश्ते में अपने बाप को ।

होंसला अफजा कराओ हर उभरती कलम का ,
पीढ़ियाँ दिल में रखें तब आपकी इस छाप को ।

नाम "हलधर"का रहा है बागियों की पंक्ति में ,
माप कर देखो न आगे लेखिनी के ताप को ।
(मंचों के गिरते स्तर को रेखांकित करती एक ग़ज़ल )
  - जसवीर सिंह हलधर , देहरादून
 

Loving Newspoint? Download the app now