CM Yogi Adityanath : कभी पहचान के संकट से जूझने वाला भारत आज दुनिया को अपनी ताकत का एहसास करा रहा है। ये बदलाव नेतृत्व की ताकतवर स्टाइल से आया है। असली मजबूत और प्रभावी लीडर वही जो दुनिया की नजर में देश की इमेज बदल दे। पिछले 11 साल से देश में ऐसी ही दमदार लीडरशिप चल रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सैमसंग इनोवेशन कैंपस के प्रमाणपत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे। यहां CM योगी की मौजूदगी में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और दूसरे टेक संस्थानों के करीब 1300 स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट बांटे गए। CM ने खुद अपने हाथों से 8 स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र दिए।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत पहचान के क्राइसिस में था। करप्शन सिस्टम पर हावी था। ग्लोबल लेवल पर देश का रुत바 खत्म हो रहा था। युवा अपनी पहचान के लिए तरस रहे थे। लेकिन PM नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में पिछले 11 सालों में डेवलपमेंट और पब्लिक वेलफेयर के ढेरों प्रोग्राम्स चलाए गए, जिससे दुनिया में भारत की सॉलिड इमेज बनी है।
CM ने बताया कि PM स्टार्टअप, PM स्टैंडअप, डिजिटल इंडिया जैसे स्कीम्स ने न सिर्फ नई पहचान दी बल्कि भारत को दुनिया की चौथी बड़ी इकोनॉमी बनाने में बड़ा रोल प्ले किया। ये बदलाव रातोंरात नहीं हुआ, बल्कि सरकार ने मेहनत से कई स्टेप्स लिए।
तकनीक से जीवन को बनाएं आसान
CM योगी ने कॉमन मैन की लाइफ को ईजी बनाने के लिए युवाओं से इमर्जिंग टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर फोकस करने की अपील की। कहा कि ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने में टेक बहुत मददगार साबित हो सकती है। आज ऐसे इनोवेशंस की जरूरत है जो लाइफ को और सिम्पल बनाएं।
NEP को जल्दी लागू करें कॉलेजेस
मुख्यमंत्री ने देश के डेवलपमेंट और लाइफ ईजी बनाने में टेक की अहमियत को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP)-2020 में दिए गए जगह का जिक्र किया। कहा कि NEP पॉजिटिव चेंज ला सकती है, बशर्ते सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स इसे टाइम पर लागू करें। CM ने बताया कि UP सरकार ने NEP के गोल्स के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजी के साथ 150 से ज्यादा ITI में युवाओं को मॉडर्न वोकेशनल ट्रेनिंग देने का प्रोग्राम आगे बढ़ाया है।
सिस्टम को गाली देने की आदत छोड़ो, सॉल्यूशन पर फोकस करो
CM योगी स्टूडेंट्स के सामने गार्जियन और टीचर जैसे नजर आए। उन्होंने कहा कि सिस्टम को कोसना ज्यादातर लोगों की हैबिट बन गई है। ऐसे लोग हर प्रॉब्लम में सिर्फ गवर्नमेंट को ब्लेम करते हैं। अपनी गलती सुधारने की बजाय दूसरों की खामियां निकालते रहते हैं। नतीजा? प्रॉब्लम और बड़ी हो जाती है।
सॉल्यूशन ही सफलता की कुंजी
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ही सक्सेस दिलाता है। सक्सेस के दो रास्ते – एक सॉल्यूशन के लिए इनिशिएटिव, दूसरा उससे भागना। सक्सेस के लिए प्रॉब्लम पर डिस्कस करो। कोसने से कुछ नहीं होगा, बस भाग जाओगे।
ट्रैफिक रूल्स सुविधा और सेफ्टी के लिए
CM योगी ने प्रॉब्लम सॉल्यूशन को एक एग्जाम्पल से क्लियर किया। कहा कि ट्रैफिक जाम पर तो सब डिस्कस करते हैं, लेकिन ज्यादातर खुद रूल्स तोड़ते हैं। ट्रैफिक रूल्स सुविधा और सेफ्टी के लिए हैं। अगर पालन करें तो जाम नहीं लगेगा। जाम का कोई न कोई रीजन तो होता है। अक्सर लोग बाइक पर हेलमेट नहीं पहनते, कार में सीट बेल्ट नहीं लगाते। ड्राइविंग में इयरफोन यूज करते हैं।
पर्यावरण की चुनौती पूरी दुनिया के लिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरण प्रॉब्लम पर सबका अटेंशन ड्रॉ किया। कहा कि आज पूरी दुनिया इस बड़ी चैलेंज से जूझ रही है। दिल्ली गैस चैंबर बन गया है। डॉक्टर्स ब्रिथिंग प्रॉब्लम वालों को बाहर न निकलने की एडवाइज दे रहे हैं। इसका कोई रीजन तो होगा। पराली जलाने की आदत पर बोले कि गवर्नमेंट मैनेजमेंट के तरीके और अवेयरनेस बढ़ा रही है, फिर भी लोग जलाते हैं। जानते हुए भी गैस से नुकसान होगा। इसी तरह कई लोग घर का कचरा सड़क या नाली में फेंक देते हैं।
समाज लीड करे तो सिस्टम आगे बढ़े
मुख्यमंत्री ने कहा कि डेली लाइफ की कई प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन हमारे पास ही है। पुराने टाइम में गांव-कस्बों में मिलकर सफाई होती थी। कचरे को कंपोस्ट पिट में डालकर खाद बनाते थे, जो फार्मिंग में यूज होता था। ये सब स्पॉन्टेनियस था। CM योगी ने कहा कि वही सिस्टम प्रोग्रेस करता है जिसे सोसाइटी लीड करे। गवर्नमेंट पर डिपेंड रहने से सोसाइटी बैकवर्ड हो जाती है।
युवाओं के लिए 1000 करोड़ का फंड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैमसंग इनोवेशन कैंपस को सेल्फ रिलायंस का प्लेटफॉर्म बताया। कहा कि इससे जुड़कर युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। गवर्नमेंट बड़े लेवल पर सपोर्ट कर रही है। UP गवर्नमेंट ने युवाओं की सेल्फ रिलायंस के लिए 1000 करोड़ का फंड बनाया है। इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूट्स को मिलकर काम करने, युवाओं को इंटर्नशिप देने की अपील की। CM योगी ने कहा कि थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज जरूरी है, क्योंकि प्रैक्टिकल ही लाइफ में काम आता है। युवाओं से इमर्जिंग टेक से जुड़ने की अपील की।
UP में 50-60% वर्कफोर्स युवाओं की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में ओल्ड पॉपुलेशन बढ़ रही है, लेकिन भारत सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है। भारत में भी सबसे बड़ी युवा पावर UP में है। यहां 50-60% वर्किंग फोर्स युवाओं की है। अपडेट ट्रेनिंग से सेल्फ रिलायंट बन सकते हैं, इकोनॉमी स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं। युवाओं को टेक से जोड़ने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना में 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन देने का प्रोग्राम तेजी से चल रहा है।
देश के 55% मोबाइल UP में बनते हैं
CM योगी ने कहा कि वर्ल्ड की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने UP को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है। नोएडा में सबसे बड़ा प्लांट है। भारत मोबाइल और इंटरनेट यूज में टॉप है। देश में बनने वाले 55% मोबाइल UP के हैं। 60% इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी यहीं बनते हैं। यहां युवाओं के लिए ढेरों ऑपर्चुनिटी हैं।
इनोवेशन पर फोकस करने वाला बनेगा सुपरपावर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेनिंग ले चुके युवाओं को ब्राइट फ्यूचर की विशेज दीं। कहा कि याद रखो, वर्ल्ड में सुपरपावर वही बनेगा जो इनोवेशन और R&D पर फोकस करे। जितना जोर, उतनी ताकत। PM इंटर्नशिप, CM इंटर्नशिप से जोड़ने, स्टार्टअप के लिए मोटिवेट करने की अपील की। सैमसंग इनोवेशन कैंपस से देश में 10,000 युवाओं को ट्रेनिंग, इसमें 5000 UP के और 2000 गोरखपुर के युवाओं को शामिल करने पर सैमसंग को थैंक्स कहा। प्रोग्राम में 4 युवाओं ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
UP वैश्विक इनोवेशन का हब: JB पार्क
सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और CEO JB पार्क ने CM योगी की लीडरशिप में UP के डेवलपमेंट की तारीफ की। कहा कि UP अब ग्लोबल इनोवेशन हब बन रहा है। इसलिए सैमसंग ने वर्ल्ड क्लास प्लांट यहीं लगाया। भारत फास्ट ग्रोइंग इकोनॉमी और सबसे ज्यादा युवा ब्रेन्स वाला देश है। UP के युवाओं को एम्पावर करने के लिए इस साल 5000 को बेनिफिट। UP के युवा पॉजिटिव चेंज मेकर्स बन रहे हैं। सैमसंग युवाओं और कम्युनिटी में इन्वेस्टमेंट जारी रखेगा।
CM योगी का गाइडेंस युवाओं को पावर दे रहा: विनोद शर्मा
इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) के चेयरमैन विनोद शर्मा ने कहा कि सैमसंग इनोवेशन कैंपस को CM योगी का कंटीन्यूअस गाइडेंस और एनकरेजमेंट मिला है। इससे युवा एम्पावरमेंट नई हाइट्स छू रहा है। ट्रेनड युवा भारत के डिजिटल फ्यूचर को नई डायरेक्शन देंगे।
UP युवा स्किल से इनोवेशन की राह पर: प्रो. पूनम टंडन
गोरखपुर यूनिवर्सिटी की VC प्रो. पूनम टंडन ने CM का वेलकम करते हुए कहा कि CM योगी के विजन से UP के युवा स्किल से इनोवेशन और इनोवेशन से जॉब्स की राह पर चल पड़े हैं। डिजिटल ट्रेनिंग से नई जर्नी शुरू, ये युवा अपना फ्यूचर संवारेंगे और सोसाइटी-नेशन बिल्डिंग में योगदान देंगे।
इस मौके पर MP रविकिशन शुक्ल, MLA विपिन सिंह, श्रीराम चौहान, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ला, सरवन निषाद, स्टेट विमेन कमीशन की वाइस चेयरपर्सन चारू चौधरी समेत कई VIP और सैमसंग कैंपस से जुड़े युवा मौजूद रहे।
You may also like

डिजिटल युग में पुस्तकालय ज्ञान के भरोसेमंद मार्गदर्शक : उपराष्ट्रपति

फरवरी में होगा हिमोत्कर्ष का वार्षिक समारोह, बैठक में लिया फैसला

बिहार में निवेश और रोजगार बढ़ा, महिलाओं को मिले सशक्तिकरण के अवसर: राजीव रंजन

टिम डेविड का गगनचुंबी छक्का... 129 मीटर लंबा शॉट, स्टेडियम की छत पर पहुंची गेंद, अक्षर पटेल के उड़े होश

India's Top Companies: एक हफ्ते में ₹470000000000 की कमाई, रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी बड़ी गेनर, बाकी कंपनियों का क्या हाल





