हापुड़ के एक पिज्जा कैफे में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक पल बिता रही थी, तभी उसका भाई वहां पहुंच गया। गुस्से में आगबबूला हुए भाई ने न सिर्फ बॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई की, बल्कि अपनी बहन को भी नहीं बख्शा। इस पूरी घटना का वीडियो कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाई ने दिखाया गुस्सा, दोनों को दी सजावीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाई और उसके कुछ साथी मिलकर पहले युवती के बॉयफ्रेंड पर टूट पड़े। वे उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, भाई ने अपनी बहन को भी जमकर थप्पड़ मारे और दोनों को सबक सिखाने की कोशिश की। यह पूरा नजारा कैफे में मौजूद अन्य लोगों के लिए हैरान करने वाला था। वीडियो में दिख रहा है कि भाई अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड को डांटते हुए उन्हें वहां से ले गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोसीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद इस घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है। कुछ लोग भाई के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद जांच शुरू होने की संभावना है।
#हापुड़ के पिज्जा कैफे में एक प्रेमी जोड़ा डेट पर पहुंचा था. पिज्जा का टुकड़ा हलक में नहीं उतरा और प्रेमिका का भाई गुंडे लेकर आ गया
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 12, 2025
प्रेमी को लोहे की रॉड से जमकर पीटा और फिर उसे अपने साथ ले गया
भाई ने बहिन की भी जमकर पिटाई की pic.twitter.com/sIEObzHxhh
You may also like
प्यार ने तोड़ी सारी हदें… दो सहेलियां बनीं जीवनसाथी, फिर कहानी में आया देवर और जो हुआ उसने सबको हक्का-बक्का कर दिया…!
Vitamin B3 Deficiency : पैरों में हो रही है सूजन या जलन? Vitamin B3 की कमी का हो सकता है असर
'सभी प्राणियों के प्रति दया जरूरी है' — आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर वकील की अपील सुनकर CJI गवई की प्रतिक्रिया
Footwear Market in Delhi- दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं ट्रेंडी और सस्ते जूते, जानिए कौनसा हैं वो बाजार
उत्तराखंड के कई जिलाें में आज भारी बारिश का अलर्ट, नदियाें के उफान व जलभराव काे लेकर सरकार सतर्क