Cricket News : भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जिसके सामने बल्लेबाजी करना उनके लिए किसी जंग से कम नहीं था। पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर पदमजीत सहरावत ने अपने यूट्यूब चैनल पर सहवाग का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाज के बारे में सवाल किया। सहवाग ने बिना हिचकिचाहट के जवाब दिया और एक ऐसे नाम का खुलासा किया, जिसने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा रखा था।
शेन वार्न या मुरलीधरन: कौन था सबसे मुश्किल?पदमजीत सहरावत ने सहवाग से सीधा सवाल किया कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन में से किसे खेलना उनके लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। सहवाग ने तुरंत जवाब दिया और मुरलीधरन को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया। उन्होंने कहा कि मुरलीधरन की गेंदों को समझना और उनके खिलाफ रन बनाना उनके लिए बेहद मुश्किल था।
मुरलीधरन ने सहवाग को किया परेशानसहवाग ने खुलकर बताया कि मुरलीधरन को खेलना उनके लिए कितना मुश्किल रहा। उन्होंने कहा, “मैंने भले ही उनके खिलाफ बड़े-बड़े छक्के लगाए हों, लेकिन उनकी गेंदों को समझने में मुझे 7-8 साल लग गए। 2001 से 2007 तक का समय मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। इस दौरान मुरलीधरन ने मुझे कई बार आउट किया। उनके खिलाफ रन बनाना मेरे लिए किसी पहाड़ चढ़ने जैसा था।” सहवाग ने आगे बताया कि 2008 के बाद वह धीरे-धीरे मुरलीधरन को समझ पाए और उनके खिलाफ रन बनाने में सफल रहे।
मुरलीधरन का रिकॉर्ड: क्रिकेट का बेताज बादशाहमुथैया मुरलीधरन का नाम क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 133 मैचों में 800 विकेट हासिल किए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 534 विकेट हैं। अगर बात करें कुल इंटरनेशनल क्रिकेट की, तो मुरलीधरन ने टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर 1347 विकेट लिए हैं, जो उन्हें दुनिया का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनाता है। उनकी गेंदबाजी का जादू ऐसा था कि बड़े-बड़े बल्लेबाज उनके सामने घुटने टेक देते थे।
सहवाग का शानदार करियरवीरेंद्र सहवाग भी क्रिकेट के मैदान पर कमाल के खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले और 8586 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 32 अर्धशतक निकले। वनडे की बात करें तो सहवाग ने 251 मैचों में 8273 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई।
You may also like
'लोग कहते, तुम्हारी ज़िम्मेदारी कौन लेगा' बाल विवाह के ख़िलाफ़ लड़ने वाली सोनाली की कहानी
(अपडेट) कृष्णा जन्माष्टी की शोभायात्रा के रथ में उतरा करंट, छह की माैत
एससीईआरटी नियमावली बनने में देरी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
वित्त मंत्री जीएसटी में प्रस्तावित सुधारों को लेकर मंत्री समूह की बैठक को करेंगी संबोधित
फरीदाबाद : अवैध पटाखे बनाने वाली वर्कशॉप का भंड़ाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार