राकेश पाण्डेय
दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज सुबह तड़के कुछ ऐसा हुआ जो पूरे देश को हिला कर रख देगा। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए। ये वो बदमाश थे जो बिहार में खौफ का पर्याय बन चुके थे!
कुख्यात ‘सिग्मा गैंग’ के थे मेंबर, चुनाव में फैलाने वाले थे दहशतपुलिस ने बताया कि मारे गए ये चारों शातिर अपराधी बिहार के कुख्यात ‘सिग्मा गैंग’ से जुड़े हुए थे। इनका प्लान था कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में बड़े स्तर पर आतंक मचाया जाए। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
खुफिया जानकारी के आधार पर चला ऑपरेशनये पूरा संयुक्त ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने मिलकर चलाया। टीम को पक्की खबर मिली थी कि ये बदमाश रोहिणी में कहीं छिपे बैठे हैं। बस फिर क्या था, पुलिस ने फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी।
आत्मसमर्पण की बजाय की फायरिंग, पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाबजैसे ही पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, इन गुंडों ने हथियार निकाल लिए और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। मजबूरन पुलिस को भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। दोनों तरफ से चली गोलियों की बौछार में चारों बदमाश बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें फटाफट पास के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी सांसें थम गईं।
You may also like

चेन्नई में रोजगार मेला 2025 : 116 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

Rajasthan: 'थप्पड़बाज' निलंबित एसडीएम छोटूलाल शर्मा को लेकर पहली पत्नी ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

एक कामकाजी महिला के घर का ए सी खराब हो गया` । उसने मेकैनिक को फोन किया…

सैयामी खेर ने रोम में दौड़कर मनाया परिवार के साथ छुट्टियां, जानें उनके अनुभव

CNG पंप कर्मचारियों से मारपीट करना एसडीएम को पडा महंगा, हुए निलंबित





