UPUKLive Desk, Etawah, Nov 01, 2024, Written By: Avanish Kumar
इटावा जनपद के कुरट गांव में दीपावली के दिन रील बना रहे दो लड़कों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर चले गए थे और दोनों हादसे का शिकार हो गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, दोनों के शव कई टुकड़ों में बंट गए थे।
दोनों युवक दोस्त थे और रील बनाने के लिए पास के ही रेलवे ट्रैक पर गए थे। रील बनाने में दोनों मस्त थे तभी ट्रेन आ गई। दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों ही दोस्तों के शव क्षत-विक्षत हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही दोनों ही परिवार में दीपावली की खुशियां गम में तब्दील हो गईं।
घटना की जानकरी मिलते ही थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा से भी एक दर्दनाक मामला सामने आया था। 20 साल का एक युवक की रील बनाने के चक्कर में जाल से नीचे गिर गया था। इस घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस घटना का वीडियो बेहद भयावह था।
Published By: Avanish Kumar
You may also like
जबलपुर : शहर के राधाकृष्ण मंदिरों में मनाया गया अन्नकूट
इंदौर : बच्चों के पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में पथराव, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, निकाला फ्लैग मार्च
अपर सचिव बने प्रदीप कुमार जोशी, सचिवालय संवर्ग ने दी बधाई
अन्नकूट महोत्सव शनिवार को, विजय मुहूर्त में दोपहर 2:09 से लेकर 2:56 के बीच करें गोवर्धन पूजा
104वें स्थापना दिवस पर पूर्वी सेना कमांडर ने कहा-किसी भी जरूरत के लिए हमेशा तैयार है पूर्वी कमान