Top News
Next Story
Newszop

50MP कैमरा और 8GB RAM के साथ लांच होगा HMD Sage, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस

Send Push

HMD Sage : आज के HMD के Smartphones को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। HMD जल्द ही आपने एक और नए 5G स्मार्टफोन HMD Sage को लॉन्च कर सकते है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ हद तक HMD Skyline या फिर HMD के HMD Crest के जैसा हो सकता है। लेकिन इस स्मार्टफोन के बारे में अभी तक HMD के कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। 

HMD Sage Display 

HMD Sage एक बहुत ही दमदार साथ ही पावरफुल Performance वाला स्मार्टफोन होने वाला है, लेकिन अभी तक HMD के तरफ से HMD Sage स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। यदि लीक रिपोर्ट की माने तो इस स्मार्टफोन पर 6.55” का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। 

HMD Sage Specifications 

HMD Sage स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, और ना ही HMD ने अभी तक अपने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई भी जानकारी शेयर किया है। यदि हम HMD Sage Specifications की बात करें, तो लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन पर HMD के तरफ से Unisoc T760 का प्रोसेसर दिया जा सकता है। जो 8GB तक RAM साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है। 

HMD Sage Camera & Battery 

HMD Sage के स्पेसिफिकेशंस और डिस्प्ले की तरफ इसके कैमरा और बैटरी के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आया है। यदि HMD Sage Camera की बात करें, तो 50MP का ड्यूल कैमरा दिया जा समय है। वहीं Battery के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन इसके लीक रिपोर्ट के अनुसार 33W का फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। 

Loving Newspoint? Download the app now