हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर-16 में इस बार दशहरे की तैयारियां कुछ खास अंदाज में चल रही हैं। यहां एक विशाल 85 फीट का रावण का पुतला बनाया जा रहा है, जिसे मुस्लिम समुदाय के कारीगरों ने अपने हुनर से तैयार किया है। खास बात ये है कि ये कारीगर नौ पीढ़ियों से इस काम को अंजाम दे रहे हैं, और हर साल दशहरे को और भी यादगार बनाते हैं।
मथुरा के कारीगरों का फरीदाबाद में जादूमथुरा से आए कारीगर अहमद इमरान ने ईटीवी से बातचीत में बताया, “हमने ये काम अपने दादा और पिता से सीखा है। उनकी विरासत को हम गर्व से आगे बढ़ा रहे हैं। हर साल हम फरीदाबाद में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाते हैं। हम ब्रजभूमि मथुरा के रहने वाले हैं, लेकिन हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि ये सिर्फ हिंदुओं का त्योहार है। हम इसे अपना त्योहार मानते हैं। ना ही कभी कोई ऐसा वाकया हुआ, जिससे हिंदू-मुस्लिम विवाद का एहसास हुआ।”
85 फीट का रावण, मुंह से निकलेगी आग!अहमद के बेटे इमरान ने बताया, “इस बार हमने दशहरे के लिए 85 फीट का रावण का पुतला तैयार किया है। इसके साथ ही 75-75 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले भी बनाए हैं। रावण का पुतला इस तरह डिजाइन किया गया है कि वो युद्ध करता हुआ नजर आएगा। खास बात ये है कि इस बार रावण के मुंह से आग निकलती दिखेगी, जो इसे और भी आकर्षक बनाएगा। रावण के पुतले के पैर 12 फीट के हैं, जो इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं।”
त्योहार जोड़ता है दिल, नहीं बांटताअहमद और इमरान का मानना है कि त्योहार किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि पूरे समाज का होता है। वे कहते हैं, “जब हम एक-दूसरे के पर्वों में हिस्सा लेते हैं, तो प्यार और भाईचारे की भावना और गहरी होती है। हमारा ये प्रयास समाज में सहिष्णुता और एकता का संदेश देता है।” फरीदाबाद का ये दशहरा न सिर्फ उत्सव का प्रतीक है, बल्कि ये दिखाता है कि कैसे अलग-अलग समुदाय मिलकर खुशियां मना सकते हैं।
You may also like
जालौर में विधायक रतन देवासी को मिली धमकी मामले में आया सनसनीखेज मोड़, महिला उद्यमी ने लगाए अबतक के सबसे गंभीर आरोप
नयी नवेली पत्नी ने बोला- “रुको` मैं आ रही हूँ”, फिर रसोई से लाई लस्सी… पीते ही पति का बदला मूड और अगली सुबह सामने आया ऐसा सच जिसने पूरे घर को हिला दिया
प्रधानमंत्री मोदी आज ओडिशा के झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात
जुगाड़ का भी बाप निकला` युवक,` सिर्फ लकड़ी जला बिना पेट्रोल के दौड़ाई बाइक, देखें Video
शिक्षकों और अधिकारियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में 12,193 पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ