रायपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छत्तीसगढ़ में आज से रेत घाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. पहले चरण में 150 रेत घाटों की नीलामी होगी. इसके तहत जिलेवार एनआईटी (नोटिस इन्वाइट टेंडर) जारी किया जाएगा.
गुरुवार को नवा रायपुर स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में खनिज विभाग के अधिकारियों और बोलीकर्ताओं को एमएसटीसी के अधिकारियों ने रेत घाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया और आवश्यक जानकारियां दी गई.
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने रेत घाटों की नीलामी को लेकर एमएसटीसी के साथ एक समझौता किया है. जो खनिज विभाग को नीलामी प्रक्रिया के दौरान तकनीकी सहायता प्रदान करेगा.
खनिज विभाग के ओएसडी महेश बाबू ने बताया है कि शीघ्र ही प्रदेश भर में 150 रेत खदानों के लिए निविदा आमंत्रण सूचना जारी कर दी जाएगी. इच्छुक बोलीकर्ताओं को एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना होगा, तभी वे नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. प्रशिक्षण में नीलामी के नियम और शर्ते, बोली लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई है. एनजीटी के नियमों के तहत 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत घाटों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. 15 अक्टूबर से रेत घाट नई व्यवस्था के साथ शुरू होंगे.
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
Mahindra की आने वाली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV का खुला राज! टाटा हैरियर EV को देगी सीधी टक्कर
GF का फोन था बिजी रात 2 KM` पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
पंजाब : दिवंगत गायक राजवीर जवंदा की अस्थियां पातालपुरी साहिब में विसर्जित
करवा चौथ : मोगा में महिलाएं सोलह श्रृंगार कर मना रही सुहाग का पर्व, चंडीगढ़ में दिखा रंग
जेडीयू नेता संतोष कुशवाहा ने थामा राजद का दामन, तेजस्वी यादव को बताया बिहार और गरीबों का नेता