हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . डग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को बाइक से स्मैक तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपिताें के पास से 14.2 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान नहर पटरी निकट रेगुलेटर पुल के पास से बाइक से स्मैक तस्करी करते दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर मोहसीन के कब्जे से 7.4 ग्राम व समीर के कब्जे से 6.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते मोहसिन निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार व समीर निवासी मोहल्ला पावधौई कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार बताए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
'कांतारा: चैप्टर 1' पब्लिक रिव्यू: ऋषभ शेट्टी की फिल्म देखने के बाद क्या बोली जनता?
चीन की पहली 8के स्पेस फिल्म 'शनचो 13' लाओस में प्रदर्शित
मैनचेस्टर: यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली
आलिया भट्ट और वरुण धवन का मजेदार चैट शो में आगमन
चाहते हैं लंबे समय तक स्वस्थ रहना? बस अपना लें आयुर्वेद का ये तरीका!