झज्जर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) यूनिट रोहतक की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ के केएमपी फ्लाईओवर के पास भगतजी स्वीट्स के बाहर से एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया. दोनों के कब्जे से 2 किलो 737 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी बाजार मूल्य सवा पांच लाख रुपये आंकी गई है. आसौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा. पूछताछ में सामने आया कि Jharkhand के जिला चतरा के गांव हेतुम निवासी दीपू कुमार यादव Jharkhand से ही अपनी एक दोस्त गांव बोदड़ी निवासी काजल कुमारी के साथ मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. उन्हाेंने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि दोनों अफीम के साथ केएमपी के पास बैठे हैं.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दोनों को भगतजी स्वीट्स के बाहर बैठे हुए पकड़ा. तलाशी लेने पर उनके पास से अफीम से भरा पैकेट मिला, जिसके लिए वे कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सके. अफीम का वजन किया तो वह 2 किलो 737 किलोग्राम मिली. इसकी बाजार में कीमत सवा पांच लाख रुपये आंकी जा रही है. पूछताछ में सामने आया कि दोनों Jharkhand से नशे की खेप लेकर Haryana में बेचने के लिए आए थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना आसौदा में मामला दर्ज कर लिया है. एचएसएनसीबी यूनिट आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नशे की खेप उन्हें कहां से मिली और Haryana में किसे सप्लाई की जानी थी.
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
राजस्थान अध्ययन दल ने डेनमार्क में भारतीय राजदूत मनीष प्रभात से की मुलाकात
उपभोक्ता मामले विभाग ने 72 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 186500 का लगाया जुर्माना
आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2025 का आगाज, दुनिया का सबसे खूबसूरत मेला शुरू
IPL में अब RCB के लिए नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से किया इनकार, इस टीम में आ सकते हैं नजर
जब गुरु की फटकार ने रचा इतिहास, निखिल बनर्जी बन गए 'सितार सम्राट'