नई दिल्ली, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को ‘आरंभ पुस्तकालय’ का उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय मालवीय नगर विधानसभा के अदचिनी गांव में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा स्थापित किया गया है। इस मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज और विधायक सतीश उपाध्याय मौजूद रहे।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखने के लिए ‘आरंभ पुस्तकालय’ की शुरू की गई है। यह डीडीए का दूसरा पुस्तकालय है और कुछ छह खोलने की योजना है। पहला आरंभ पुस्तकालय राजेंद्र नगर है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल जुलाई में राजेंद्र नगर के एक बेसमेंट पुस्तकालय में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि डीडीए के कम उपयोग वाले सामुदायिक केंद्रों को पुस्तकालयों में परिवर्तित किया जाएंगा। सबसे पहले राजेंद्र नगर ‘आरंभ पुस्तकालय’ की शुरूआत की गई। इन पुस्तकालय के माध्यम से दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से आने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधाएं देना है। इस पुस्तकालय में कैंटीन की भी सुविधा होगी, जहां बच्चों को रियायती दरों पर भोजन मिलेगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आरंभ पुस्तकालय’ एक शानदार शुरुआत है और राजधानी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को प्रतिदिन नई नीति, नए काम, बेहतर विजन मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपराज्यपाल डीडीए के माध्यम से दिल्ली के बच्चों के भविष्य के लिए सुंदर उपहार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य की शुरुआत यह पुस्तकालय करेंगे। इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली एक नई यात्रा पर निकल चुकी है, पहले मानसून के समय दिल्ली में जगह-जगह जलभराव होता था। इस बार बुधवार को तेज बारिश में सरकार और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा और मिंटो ब्रिज और तमाम जगहों पर बार-बार गए और काम किया गया। दिल्ली वालों ने इस बार देखा है कि इतनी तेज बारिश के बावजूद उस तरह का जलभराव नहीं हुआ। दिल्ली के जिन स्थानों पर जलभराव की समस्याएं हुई। उसका समाधान तुरंत किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर, मना करने पर भी नहीं की थी शर्म '
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत '
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध '
शादी नहीं हुई लेकिन मां बनने से नहीं डरीं इस मशहूर अभिनेत्री की कहानी बनी हज़ारों महिलाओं के लिए मिसाल '
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे पुलिस की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद '