चूरु, 29 अप्रैल . जिले के तारानगर थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मनगर में भारतीय सेना के जवान नरेंद्र शर्मा (40) को मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दूधवाखारा स्टेशन से गांव ब्रह्मनगर तक तीन किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. देशभक्ति गीतों और भारत माता की जय के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति में रंग गया.
तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह जब घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. रिटायर्ड सैनिक पिता भूराराम शर्मा पोते रजत के सिर पर हाथ फेरते हुए रो पड़े. पत्नी सुदेश कुमारी ने पति की एक झलक पाने की गुहार लगाई. मां, बहन और बेटी पलक भी बिलख पड़ीं.
सेना के ट्रक से पार्थिव देह को मुक्ति धाम ले जाया गया. तारानगर तहसीलदार शुभम शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन दिलीप सिंह समेत कई अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित किए. बीकानेर से आए सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अंतिम संस्कार में 10 वर्षीय बेटे रजत ने पिता को मुखाग्नि दी.
अंतिम संस्कार में कांग्रेस नेता हर्ष लांबा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. वहीं, गांव के लोगों ने जिले के जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई. उनका कहना था कि सेना के जवान की अंतिम यात्रा में किसी बड़े जनप्रतिनिधि का नहीं आना दुखद है.
—————
/ राजीव
You may also like
उत्तर प्रदेश में अस्पताल की लापरवाही का वायरल वीडियो
सिगरेट के बट से प्रभावित एक चिड़िया का बच्चा: पर्यावरण की सुरक्षा की आवश्यकता
भिवानी में रेलवे नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार
बिहार में मां-बेटे का सुसाइड: धोखाधड़ी और कर्ज के चलते उठाया कदम
पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं : फारूक अब्दुल्ला