अगली ख़बर
Newszop

मप्रः विभिन्न राज्यों के अफसरों ने देखा इंदौर का स्मार्ट मीटरीकरण

Send Push

भोपाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्मार्ट मीटर परियोजना का प्रभावी संचालन किया जा रहा हैं. इसी क्रम में आरडीएसएस अंतर्गत पावर फायनेंस कार्पोरेशन ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से Indian प्रबंध संस्थान इंदौर में क्षमता वृद्धि की ट्रेनिंग ले रहे बिजली अधिकारी गुरुवार को पोलोग्राउंड इंदौर स्थित स्मार्ट मीटर मास्टर कंट्रोल सेंटर पहुंचे और इंदौर का स्मार्ट मीटरीकरण देखा.

स्मार्ट मीटर परियोजना निदेशक संजय जैन, अधीक्षण यंत्री कीर्ति सिंह ने के लिंगामूर्ति, एम मूर्ति कुमार, एस विजय प्रताप, जीडी वासनिक समेत अन्य अधिकारियों का स्वागत किया. विभिन्न राज्यों के अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर परियोजना के संबंध में मीटरीकरण, बिलिंग, पावर फैक्टर छूट, टीओड़ी छूट, सौर ऊर्जा के लिए पृथक मीटर की जरूरत नहीं होने, सटीक बिलिंग, त्रुटिरहित बिलिंग, मोबाइल एप पर खपत का ताजा ब्यौरा इत्यादि की जानकारी प्राप्त की. कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता ने दल के सदस्यों के स्मार्ट मीटर संबंधी प्रश्नों के उत्तर देकर जिज्ञासाओं का समाधान किया. दल को बताया गया कि सतत स्मार्ट मीटरीकरण किया जा रहा है, वर्तमान में करीब 13.24 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और कुछ शहर शत प्रतिशत स्मार्ट मीटरीकृत घोषित कर दिए गए हैं.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें