Next Story
Newszop

सोनीपत: वर्ल्ड पुलिस गेम्स में चमके खिलाड़ी, गहलावत ने किया सम्मान

Send Push

image

-राष्ट्रवाद

की भावना के सशक्त प्रतीक हैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी: बडौली

सोनीपत, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियराणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने रविवार को कहा

कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल एक महान शिक्षाविद् और विचारक थे, बल्कि वे राष्ट्रवाद

की भावना के सशक्त प्रतीक भी रहे। उन्होंने एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान का नारा

देकर देश की अखंडता और एकता के लिए संघर्ष किया। उनकी विचारधारा आज भी युवाओं के लिए

प्रेरणास्त्रोत है। हर भारतीय को उनके आदर्शों से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान

देना चाहिए। हरियराणा परिवार की ओर से हम उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं और उनके

दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराते हैं।

राई हलके की विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने रविवार

को खेड़ी मनाजात गांव के उन होनहार खिलाड़ियों का अभिनंदन किया जिन्होंने अमेरिका में

आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश और क्षेत्र का नाम

रोशन किया। इस अवसर पर उन्होंने कुश्ती पदक विजेता मोहित दहिया और जूडो-कराटे चैंपियन

रितिका दहिया को सम्मानित करते हुए कहा कि इनकी उपलब्धि से क्षेत्र के अन्य युवा खिलाड़ियों

को भी प्रेरणा मिलेगी।

इससे पूर्व विधायक गहलावत ने सेक्टर-7 स्थित जिला भाजपा कार्यालय

में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और

राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया। बाद में गढ़ी बिंदरौली गांव के संत कबीर

आश्रम में आयोजित समारोह में उन्होंने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया, जो उनके द्वारा

दी गई अनुदान राशि से निर्मित हुआ है।

समारोह में दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया और नरेला के

विधायक राजकर्ण खत्री ने भी भाग लिया और डा. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने का

आह्वान किया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण

संरक्षण का संदेश दिया गया। विधायक गहलावत ने डा. मुखर्जी को प्रखर राष्ट्रवादी बताते

हुए कहा कि उनके जीवन से हमें देश सेवा और समाज कल्याण की प्रेरणा मिलती है। इन सभी कार्यक्रमों में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रमुख

उपस्थितजन में संजय ब्रह्मचारी, आनंद दहिया, वेदपाल शास्त्री, अनिल आंतिल, महाबली सतपाल,

गुलाब खेड़ी, सरपंच रीना सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now