Top News
Next Story
Newszop

दीपावली पर पलवल में चला विशेष सफाई अभियान

Send Push

पलवल, 29 अक्टूबर . दीपावली पर्व पर जिला वासियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए शहरी क्षेत्रों में सुचारु रूप से चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है. यह जानकारी जिला उपायुक्त ने डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि जहां गंदगी मिलेगी वहां किसी को बक्नशा नहीं जाएगा.

नगर परिषद पलवल द्वारा दीपावली पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे सहित सोहना रोड़, रसूलपुर रोड़, किठवाड़ी चौक व शहरी क्षेत्र में अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई. आमजन शहरी क्षेत्र में कूड़े से परेशान न हो, इसके लिए शहरी निकाय अधिकारी व कर्मचारी सतर्कता का परिचय दें.

किसी भी रूप से कूड़ा उठाने सहित नियमित शहरी क्षेत्र में सफाई कार्य प्रभावित न हो इसके लिए सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. डीसी ने शहरी निकाय के संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी रूप से करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से आमजन को कूड़ा करकट के फैलाव के कारण असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रवासियों को स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए वे पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं. डीसी ने शहरी क्षेत्र के लोगों से स्वच्छता की इस मुहिम में सहभागी बनने की अपील भी की.

/ गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now