फिरोजाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद थाना उत्तर पुलिस ने रविवार को आराेपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध कार्रवाई की है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी संजुल कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर तमंचा से फायर करने वाले आराेपित की जानकारी मिली। वायरल वीडियो में पहचान के आधार पर गोमती नगर इलाके में एक खाली प्लाट की बाउण्ड्री के पास से अवैध तमंचे से फायरिंग करने के आराेपित तरुण कुमार निवासी पुरानी आबादी रैहना काे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
थाना पुलिस का कहना है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं ने कार्रवाई की जा रही है।
———-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिएˈ
मदरसे के मौलाना पर मदरसे की छात्रा ने लगाया तमंचे के बल पर बलात्कार का आरोप
IPO Calendar: अगले हफ्ते 3 आईपीओ खुलेंगे, ग्रे मार्केट में लगाई हुई है 'आग', निवेश के लिए पैसा रखें तैयार
वाह री यूपी पुलिस! होटल में चार युवतियों के साथ पकड़े गए युवकों का शांति भंग में किया चालान