उदयपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News). पुलिस थाना प्रतापनगर ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख रुपये बाजार मूल्य का 400 किलो 350 ग्राम अवैध डोडा चूरा और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की.
15 सितम्बर की रात पुलिस टीम ने एनएच-76, देबारी स्थित केसरिया बालम कट पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो (बिना नंबर और काले शीशों वाली) तेज रफ्तार से आती दिखाई दी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन नहीं रुका. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने रोड स्टिक डालकर गाड़ी के टायर ब्रस्ट किए, इसके बावजूद चालक वाहन भगाने लगा. पीछा करने पर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ियों की ओर भाग गया.
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 22 कट्टे बरामद हुए. खोलने पर सभी में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला. वजन करने पर कुल मात्रा 400.35 किलो निकली. वाहन से अलग-अलग नंबर प्लेटें भी बरामद हुईं. इसके बाद स्कॉर्पियो, अवैध माल और नंबर प्लेट जब्त कर ली गईं.
टीम में शामिल अधिकारी-कर्मीकार्रवाई में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक पर्वत सिंह, मोहन सिंह, हैड कांस्टेबल उम्मेदाराम, सुरेन्द्र सिंह (चालक), कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, राजुराम, रामस्वरूप, सोहन शर्मा, बनवारी, विशाल और कमलेश शामिल रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.
You may also like
Gehlot ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चैप्टर को पाठ्यक्रम से हटाने को बताया बेहद निंदनीय, भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना
I-Phone 16 Pro Max- फ्लिपकार्ट सेल में इतना सस्ता होगा iPhone 16 Pro Max, जानिए पूरी डिटेल्स
चाहे कितने भी जिद्दी दो` मुँहे टेड़े-मेढ़े बाल ही क्यों ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा
Asia Cup 2025- अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल्स
इंग्लैंड के कप्तान जैकब बेथेल तोड़ेंगे 136 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में रचेंगे इतिहास