रांची, 11 मई . समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए मोराबादी कुसुम विहार रोड नम्बर चार में पक्षियों की सुरक्षा के लिए ‘पक्षी बचाओ अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार को हुए कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे और उनके अभिभावकों से भीषण गर्मी में पक्षियों सहित अन्य बेजुबान प्राणियों को दाना-पानी देने की अपील की गई.
मौके पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सिकोरे बांटे गए. साथ ही साथ यह संकल्प दिलाया गया कि सभी अपने अपने घरों में सिकोरे रख कर पक्षियों को दाना-पानी देकर उनकी रक्षा करने में अपना योगदान देंगे.
इस अवसर पर समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, लायंस क्लब ऑफ समर्पण कि अध्यक्ष सीमा सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में पहली कूटनीतिक यात्रा के लिए खाड़ी के देशों को ही क्यों चुना?
पाकिस्तान ने भारत के अगवा बीएसएफ जवान को लौटाया, 23 अप्रैल से कब्जे में रखा था
चाशनी में लिपटी मीठी-मीठी जलेबी, ये वो 'उलझन', जो समस्याएं सुलझाती है
भारत के टेलीकॉम सेक्टर में संविदा कर्मचारी का औसत वेतन बढ़कर 25,225 रुपए प्रति महीने हुआ
नालंदा के बीएसएफ जवान सिकंदर राउत कुपवाड़ा में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद