मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जिले में चुनार कोतवाली क्षेत्र के चेचरी मोड़ स्थित एनएच 35 ओवरब्रिज पर Monday शाम दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई. घटना में 12 श्रद्धालु घायल हो गए.
Maharashtra के नासिक से अयोध्या और वाराणसी काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए आए 17 श्रद्धालियों से भरी ट्रैवलर बस पर उलटी दिशा से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मारी. टक्कर के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर कजरहट चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ल और टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ भेजा गया.
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी चालक सादिक शेख (27), मीना मधुकर (62) और शंकर काकडे (52) को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया. अन्य घायलों में शोभा पत्नी रमेश, वंदना पत्नी सुनील, गोरख पुत्र संपत, मनोहर पुत्र सीताराम, सुनील पुत्र नारायण, दादाजी पुत्र धर्मा पवार, मीनाक्षी पत्नी गोरख अयरे, सुरेश पुत्र शंकर काकडे और प्रभाकर पुत्र नारायण शामिल हैं. इन सबका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जारी है. पुलिस ने ट्रैवलर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है. श्रद्धालुओं का सामान बस से उतारकर हाईवे के डिवाइडर पर रखा गया और क्रेन की मदद से बस को हटाया गया.
कजरहट चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रेलर की गति अधिक होने के कारण यह नियंत्रण खो बैठा और ट्रैवलर से टकरा गया. सब की जान सुरक्षित है. घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि वे लगभग दस दिन पहले नासिक से मंदिरों के दर्शन पूजन के लिए निकले थे और अयोध्या व Prayagraj के बाद Monday को काशी विश्वनाथ मंदिर से दर्शन पूजन कर घर लौट रहे थे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
WhatsApp का नया Feature: In-App Translation, प्राइवेसी और Multilingual Communication दोनों साथ
मशहूर निर्देशक आर डी नारायणमूर्ति का निधन, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जरूरी : सुखदेव भगत
Gaming और Animation Startups के लिए बड़ा मौका: WevX ने लॉन्च किए 7 नए Incubators
युवक को मित्र बनकर कॉल किया, 80 हजार की साइबर ठगी