Next Story
Newszop

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 16 बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाले दो कुख्यात चोर गिरफ्तार

Send Push

नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के स्पेशल स्टाफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपित दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में अब तक 16 से अधिक बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 121 ग्राम चोरी का सोना, वारदात में इस्तेमाल किए गए कपड़े और जूते बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अकबर उर्फ फिरोज उर्फ बाबू (40) और रमेश उर्फ कल्लू (42) के रूप में हुई है। इनके तीसरे साथी मोनू उर्फ अभिषेक की तलाश जारी है।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वलसन के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब 27 मई को ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित एक घर में चोरी की वारदात हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि चोरों ने घर में घुसकर सोना, चांदी, हीरे के जेवरात व 15-20 हजार नकद चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया। डीसीपी के अनुसार स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ को जांच में लगाया गया।

पुलिस टीम ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तकनीकी विश्लेषण किया और फिर 18 जुलाई को शिवाजी पार्क, मिंटो रोड के पास दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला है कि अकबर अकेले ही दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 20 से अधिक चोरियों में शामिल रहा है। वहीं रमेश पर 13 संगीन मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट भी शामिल हैं। दोनों वर्षों से फरार चल रहे थे और कोर्ट के द्वारा भगोड़े घोषित किए जा चुके थे।

पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों ने राजेन्द्र नगर के अलावा सीआर पार्क में 2 जून को हुई चोरी में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है। वहां से उन्होंने एक किलो सोना, एक किलो चांदी और 20 लाख नकद चोरी किए थे।

आरोपितों के पास से 121 ग्राम चोरी का सोना और वह कपड़े बरामद किए गए हैं जो उन्होंने चोरी के समय पहने थे। वहीं पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वारदात के बाद वे सीमापुरी स्थित रमेश की झुग्गी में चोरी का सामान आपस में बांटते थे। वहीं पर तीसरा साथी मोनू उर्फ अभिषेक भी शामिल होता था, जो फिलहाल फरार है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now