मैड्रिड, 25 अप्रैल . पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने मैड्रिड ओपन के दूसरे दौर में रोमांचक मुकाबले में फिलीपींस की 19 वर्षीय उभरती सितारा एलेक्स ईला को 4-6, 6-4, 6-2 से हराया. पिछले महीने मियामी ओपन में ईला से मिली करारी हार के बाद यह जीत स्वियातेक के लिए बदला लेने जैसी रही.
मैच की शुरुआत में ईला ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वियातेक की सर्विस तोड़ी और पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. लेकिन इसके बाद स्वियातेक ने अनुभव का फायदा उठाते हुए गेम पर पकड़ मजबूत की और अगले दोनों सेट 6-4, 6-2 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया.
एलेक्स ईला ने मियामी ओपन में स्वियातेक को सीधे सेटों में हराकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने उस टूर्नामेंट में जेलेना ओस्तापेंको और मैडिसन कीज़ जैसी ग्रैंड स्लैम विजेताओं को भी शिकस्त दी थी. हालांकि उनका सफर सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला के हाथों हार के साथ समाप्त हुआ था. इस प्रदर्शन की बदौलत वह टॉप 100 में जगह बनाने वाली पहली फिलिपीना खिलाड़ी बनीं और फिलहाल रैंकिंग में 72वें स्थान पर हैं.
दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी और गत विजेता स्वियातेक इस साल अब तक तीन सेमीफाइनल (ऑस्ट्रेलियन ओपन, इंडियन वेल्स, और एक अन्य) तक पहुंच चुकी हैं लेकिन फाइनल नहीं खेल सकी हैं. पिछले हफ्ते स्टटगार्ट में उन्हें जेलेना ओस्तापेंको के हाथों तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा था.
अन्य मुकाबलों में एंड्रीवा और निशिकोरी का जलवा
महिला वर्ग में रूस की मिर्रा एंड्रीवा ने मेरी बौजकोवा को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. ब्राज़ील की बीया हद्दाद मायिया ने पेरा को 2-6, 6-3, 6-1 से मात दी.
अमेरिका की केटी वोलिनेट्स को डायना श्नाइडर ने 6-1, 6-2 से हराया जबकि एम्मा नवारो ने माया जॉइंट को 7-5, 7-5 से हराकर जीत दर्ज की.
केई निशिकोरी का 450वां टूर-स्तरीय जीत
पुरुष वर्ग में जापान के पूर्व विश्व नंबर 4 केई निशिकोरी ने अलेक्ज़ेंडर वुकिक को 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर अपने करियर की 450वीं टूर-स्तरीय जीत दर्ज की.
उन्होंने कहा, “मुझे इसका अंदाजा नहीं था. बस एक-एक मैच खेलता हूं… अब तक 18 साल का सफर रहा है, उम्मीद है 500 तक पहुंच जाऊं.” उनका अगला मुकाबला 29वीं वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव से होगा.
अन्य पुरुष मुकाबलों में
डेविड गोफिन को एलेक्जेंडर मुलर के खिलाफ तीसरे सेट में 1-0 से पिछड़ते हुए रिटायर होना पड़ा. वहीं, लोरेंजो सोनेगो ने मियोमिर केकमानोविच को 6-4, 7-6 (5) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
—————
दुबे
You may also like
पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार
पहलगाम हमले के खिलाफ आज दिल्ली बंद, चांदनी चौक से लेकर लाजपत तक 900 से ज्यादा बाज़ार नहीं खुलेंगे
Pahalgaam Attack: लोगों की दुनिया उजाड़ सेल्फी-वीडियो बना रहे थे आतंकी, बेटे ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी
क्या हानिया आमिर का बॉलीवुड सपना अब खत्म हो गया? पहलगाम हमले ने बढ़ाई मुश्किलें!
Indian Stock Market Opens Weak: Sensex, Nifty Slip Amid Early Sell-Off Pressure