गुमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुक्रवार को गुमला सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सदर अस्पताल में जन्मी नवजात बालिकाओं को बेबी किट और जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ गुमला जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर आमजन को बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा और समानता के प्रति जागरूक करेगा.
उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की शक्ति हैं. उनके प्रति भेदभाव समाप्त कर शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास आवश्यक हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग दें. जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को यह जानकारी दी जाएगी कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम-1994 के तहत गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण करना, करवाना या इसके लिए सहयोग देना तथा इसका विज्ञापन करना कानूनी अपराध है.
इस अवसर पर सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा सदर अस्पताल उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

अलीगढ़ में जन सेवा केंद्र पर नकली रुपये के बदले ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराने पहुंचा युवक, 500-500 से 6 गड्डियां मिलीं

केंद्र सरकार का लक्ष्य 2047 तक लगभग 350 एयरपोर्ट्स बनाने का है : राममोहन नायडू

25 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

'अब हम यहां दुबारा नहीं आयेंगे…', जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, जीत लिया करोड़ो भारतीय का दिल

राहुल गांधी पर भड़कीं अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन, बोलीं- 'वह भारत के लिए सही नेता नहीं हैं'





