रामगढ़, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद को लेकर अक्सर विवाद रहा है। कार्यकर्ता हर बार अपने आप को ठगा महसूस करते थे। उन्हें ऐसा महसूस होता था कि केंद्रीय समिति उन पर अपना डिक्टेटरशिप चल रही है। लेकिन अब इस मानसिकता को दूर करने के लिए कांग्रेस ने नई पहल शुरू की है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिला अध्यक्ष पद पर एक ऐसे कार्यकर्ता को बैठाया जाएगा जो विवाद रहित होगा।
शनिवार को रामगढ़ में संगठन सृजन कार्यक्रम की पहली बैठक चैंबर भवन में हुई। इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के पद के लिए अपनी दावेदारी की है। अगले सात दिनों तक वे रामगढ़ जिले में रहेंगे। वे जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से मिलेंगे। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से वार्ता करने के बाद ही अपनी रिपोर्ट ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विधायक ममता देवी, प्रदीप तुलस्यान, ज्योति मथारू, जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, मुकेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
16 साल की लड़की` को लग गई गलत लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है……` अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और
आखिरकार 59 साल के` सलमान खान का बदला मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
कहानी: रावण की नहीं` थी सोने की लंका शिवजी ने मां पार्वती के लिए बनाई थी लंकापति ने ऐसे छीनी
Stocks to Buy: आज Welspun India और Apar Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत