अगली ख़बर
Newszop

शिक्षा से ही हम मनचाहे लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं : डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी

Send Push

सुलतानपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के पंडित राम केदार रामकिशोर त्रिपाठी महाविद्यालय रवनिया पश्चिम में 15 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. कहा कि विद्या से आगे बढ़ाने के सभी मार्ग प्रशस्त होते हैं. यही एक ऐसा जरिया है, जिससे हम बुलंदी को छू सकते हैं और अपना एक अलग मुकाम स्थापित कर सकते हैं.

डॉक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज का माहौल तकनीकी शिक्षा का है तकनीकी दक्ष होकर हम रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर विशेष स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. संबोधन से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. जिसमें रंगमंच से जुड़े विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.,

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें