शिमला, 25 अप्रैल . राजधानी शिमला के कसुम्पटी क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को 282 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की टीम गुरूवार देर शाम कसुम्पटी-पंथाघाटी क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी तब पुलिस के जवानों ने दो संदिग्ध युवकों को रोका और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 282 ग्राम चरस बरामद की गई.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुमा सिंह पुत्र रोशन लाल गांव मढोना डाकघर सरैन तहसील चौपाल जिला शिमला (उम्र 38 वर्ष) और विशाल शर्मा पुत्र रोशन लाल निवासी गांव व डाकघर द्वास तहसील चौपाल जिला शिमला (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है.
छोटा शिमला पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
आतंकवादियों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं, उन्हें किया जाएगा खत्म : एसपी वैद
हनुमान जी की कृपा से आज इन 6 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, जीवन की मुश्किलें होंगी दूर, होगी धन लाभ की प्राप्ति
नेपाल-भारत सीमा पर रेलवे ट्रैक का पैडल खोलते पकड़े गए मदरसे के दो लड़के
बिलासपुर का रेलवे अफसर और उसका परिवार 32 लाख घूस लेते रांची में पकड़ा गया
अनुसूचित समाज को सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने पर सरकार का फोकस: मुख्यमंत्री धामी