जबलपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ मोहन यादव मंगलवार शाम जबलपुर प्रवास के दौरान रसल चौक के समीप स्थित स्वामी नारायण मंदिर पहुँचे और यहाँ गुरु पूजन विधि में शामिल हुये. Chief Minister ने परब्रह्म भगवान स्वामी नारायण के छठें आध्यात्मिक अनुगामी ब्रह्मस्वरूप महंत स्वामी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और तिलक लगाया. गुरु पूजन विधि ब्रह्म Biharी स्वामी ने संपन्न कराई. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि स्वामीनारायण संस्था के वर्तमान प्रमुख और परब्रह्म भगवान स्वामी नारायण के छठे आध्यात्मिक अनुगामी ब्रह्मस्वरूप महंत स्वामी जी का जन्म इसी स्थान पर 13 सितंबर 1933 को हुआ था.
इसके पूर्व Chief Minister डॉ मोहन यादव का डुमना विमानतल पहुँचने पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक नीरज सिंह, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर रत्नेश सोनकर, भाजपा की जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

ताबड़तोड़ फायरिंग और दनादन बमबाजी, गन लाइसेंस के लिए महिला उद्यमी ने अपने घर को ही रणभूमि बना दिया

'16 महीनों से प्रेग्नेंट बना रखा है', सोनाक्षी बनने वाली हैं मां? कहा- ट्रेडमिल पर 30 सेकेंड नहीं भाग पाती थी

जौनपुर: खेत में युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस कर रही आरोपी प्रेमी की तलाश

Pensioner Alert: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पेंशन और रिटायरमेंट लाभ में बड़े बदलाव, जानें पूरी गाइडलाइन

Shweta Sharma Sexy Video: श्वेता शर्मा के सेक्सी ठुमकों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस





