औरैया, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत गहराती जा रही है। स्थानीय सहकारी समिति कंचौसी में शुक्रवार को यूरिया का स्टॉक आते ही एक ही दिन में समाप्त हो गया। कस्बे व आसपास के गांवों से आए किसानों की भारी भीड़ लगी रही, लेकिन कई किसान मायूस होकर लौट गए।
किसानों का आरोप है कि सीमित स्टॉक के दौरान कर्मचारियों द्वारा खाद वितरण में भेदभाव किया गया। किसान प्रताप सिंह, राम सिंह, सर्वेश कुमार, दीपक गौर, कल्लू ठाकुर, नरेंद्र और आशीष कुमार ने बताया कि वे सुबह से एक बोरी यूरिया के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन खाद नहीं मिल पाई।
इस मामले में समिति सचिव अनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को केवल 300 बोरी यूरिया आई थी, जो नियमानुसार वितरित की गई और उसी दिन खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग से अतिरिक्त खाद भेजने का अनुरोध जिला स्तर पर किया गया है।
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए याˈ नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला
सुबह खाली पेट खा लें 2 कालीˈ मिर्च फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
अब बहू की घर में नहीं चलेगीˈ मनमर्जी हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर केˈ इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
गेहूँ के ज्वारे का रस: स्वास्थ्य के लिए चमत्कारी उपाय