अल्मोड़ा, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित रह चुके छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के अधीन आने वाले तीनों विश्वविद्यालयों एसएसजे, कुमाऊं विवि और श्रीदेव सुमन में स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पंजीकरण के लिए पुन: खोल दिया है।
पूर्व में प्रवेश पंजीकरण के लिए शासन की ओर से अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की थी। पंजीकरण की तिथि निकलने से कई छात्र-छात्राओं के पंजीकरण नहीं हो पाए थे। समर्थ टीम ने बताया कि अब तक विवि में प्रवेश के 9835 ने आवेदन किया है।
इनमें अल्मोड़ा परिसर के लिए 1805, पिथौरागढ़ के लिए 2281, बागेश्वर के लिए 720 और चंपावत परिसर के लिए 452 पंजीकरण किए गए हैं।
समर्थ पोर्टल के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार उच्च शिक्षा सचिव के निर्देशों पर पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक पंजीकरण नहीं किया है, अब वह दस जुलाई से पहले पंजीकरण करा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
Sanwariya Seth: भक्ति जब सच्ची हो, तो भगवान भी बहीखाता संभालते हैं, सांवलिया सेठ के खजाने में हुई नोटों की बारिश
लालू यादव की पूरी ''राजनीति परिवारमोह'' की प्रतीक: रत्नेश सदा
बिजली विभाग की छापेमारी दल ने तीन को बिजली चोरी करते पकड़ा,केस दर्ज
जींद : सीजेएम ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण
सिरसा: दिशा की बैठक में सांसद सैलजा ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी