कटरा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . कटरा में खेले गए मानसून क्रिकेट कप के फाइनल मुकाबले में बाबा आगार जितो क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन कर कटरा क्रिकेट क्लब को 13 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.
इसमें हुए टॉस में बाबा आगार जितो क्रिकेट क्लब ने पहले Batsman ी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. टीम की ओर से रोहित ने 48, राजेंद्र ने 28, सुंदर ने 25 रन बनाए जबकि अतिरिक्त से 8 रन जुड़े.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटरा क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और 13 रनों से हार गई. कटरा क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल ने 35, हिमालय ने 36, रंजीत ने 12 और अंशुमान ने 11 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में बाबा आगार जितो की ओर से जगत ने 2, जितेंद्र ने 2, विकास और रोहित ने 1-1 विकेट लिया. वहीं कटरा क्रिकेट क्लब की ओर से प्रदीप ने 4 विकेट झटके.
मुख्य अतिथि के रूप में माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलदेव राज शर्मा और स्पोर्ट्स स्टेडियम कटरा के निदेशक ध्रुव गुप्ता प्रेस क्लब कटरा के प्रधान अरुण शर्मा, भाजपा नेता मनोज शर्मा, रणजीत सिंह मौजूद रहे. उन्होंने विजेता टीम को 50,000 की पुरस्कार राशि वितरित की जबकि उपविजेता रही टीम को 11000 पुरस्कार राशि दी.
इस दौरान मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राजेंद्र को मिला. बेस्ट Batsman का खिताब भी राजेंद्र को दिया गया जबकि बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड प्रदीप को मिला. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. इस अवसर पर विधायक बलदेव राज शर्मा ने विजेता टीम को 3 लाख की राशि और खेल किट देने की घोषणा की. साथ ही स्पोर्ट्स अकादमी कटरा के अनूप बाबा को इतने शानदार आयोजन के लिए बधाई दी.
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
You may also like
कैब कंपनियों की बेलगाम मनमानी! राजस्थान में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध बाइक टैक्सियां, हादसा हुआ तो नहीं मिलेगा क्लेम
Sharadiya Navratri: नवमी तिथि का ये रहेगा समय, इस शुभ मुहूर्त पर करें कन्या पूजन
बुखार में ये गलतियाँ पड़ सकती हैं भारी, आयुर्वेद से जानें सही सावधानियाँ
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2,250 प्रदर्शकों और 5 लाख से अधिक आगंतुकों की रही रिकॉर्ड भागीदारी, 11,200 करोड़ की हुई व्यावसायिक पूछताछ
भीषण हादसा, पूरी बिल्डिंग ढहीः 65 बच्चों की मलबे में दबने से मौत