फिरोजाबाद, 1 नवम्बर . थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार रात एक ग्लास के चूड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
थाना दक्षिण क्षेत्र के पत्थर वाली गली में स्थित एसबी ग्लास फैक्ट्री के अंदर बने चूड़ी आदि के गोदाम में शुक्रवार रात को अचानक आग आग लग गई. कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इधर गोदाम से आग की लपटें उठती देख स्टाफ ने इसकी जानकारी मालिकानों को दी. उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही एफएसओ दुर्गेश कुमार फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया, तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. आग की घटना से आस-पास के लोगों में भी हडकंप मचा गया. काफी प्रयासों के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस आग में चूड़ी के गोदाम में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस भी पहुंच गई थी. आग लगने के पीछे संभवत पटाखे की चिंगारी गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों और उससे होने वाले नुकसान की जांच कर रही है.
इस संबन्ध में थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एसबी ग्लास की फैक्ट्री के चूड़ी व अन्य कबाड़ में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया है. इस आग में किसी प्रकार की कोई भी जन हानि नहीं हुई है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
गुलाबी साड़ी के साथ बदल गया कैटरीना कैफ की चोली का अंदाज, दिवाली पर पति विक्की कौशल का हाथ थामे आईं नजर
'आद्रेव' ने मिनटों में खोज निकाली घर में छिपाई गई शराब, गुजरात पुलिस ने तैयार किया अनूठा डॉग स्क्वायड
समीर सोनी पूरे बॉलीवुड को 'नशेड़ी' कहने पर भड़के, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद के हाल का भी किया जिक्र
मप्रः इंदौर की घटना पर मुख्यमंत्री बोले -सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित
खरगोनः ट्रक बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक में लगी आग, तीन बाइक सवार घायल