राजगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ोनिया निवासी 60 वर्षीय महिला के साथ अज्ञात महिला के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को फरियादी की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार ग्राम पड़ोनिया निवासी 60 वर्षीय देवबाई पत्नी रामप्रसाद दांगी ने बताया कि बीते रोज बाजार करने गई थी तभी मुल्तानपुरा के समीप एक अज्ञात महिला मिली, जो उसे आॅटो में बैठाकर इंदौर रोड़ तरफ ले गई, इसी बीच आॅटो में बैठी महिला ने बुजुर्ग महिला को एक पाॅलीथिन दी, जिसमें छोटे-छोटे कंकड, कागज के टुकड़े और जनेउ रखा था. उसके बाद महिला ने बातों में लेकर उसके कान से चार से पांच ग्राम बजनी सोने के कान के टाॅप्स उतरवा लिए. महिला ने आईटीआई काॅलेज के समीप आॅटो रुकवाया और पचास रुपए देकर आॅटो वाले को वहां से रवाना कर दिया.महिला ने एक बाइक वाले को रोका और उस पर वृद्वा को बैठा दिया और कहा कि इन्हें भोपाल चैराहे पर छोड़ देना.वृद्वा ने पड़ोनिया गांव के समीप अपने कपने कान देखे तब टाॅप्स की सुध आई और वह बाइक से नीचे गिर गई. काॅन के टाॅप्स की कीमत पचास हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने मौके से फरार अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी, जानिए कब से लागू होगा 8वां वेतन आयोग और कितनी बढेंगी सैलरी

अक्षय नवमी पर आंवले के वृक्ष की होगी पूजा, गुरुवार को काशी में मनाया जाएगा पर्व

प्रधानमंत्री मोदी का 30-31 अक्टूबर को गुजरात दौरा, राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे

नेपाल में अंतरिम सरकार गठन, संसद विघटन के खिलाफ सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गठित की संवैधानिक पीठ

ताजिकिस्तान का अयनी एयरबेस भारत के हाथों से निकला, दोस्त रूस बना रहा था प्रेशर, पाकिस्तान के खिलाफ खो दिया ट्रंप कार्ड?




