Top News
Next Story
Newszop

जींद: धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़

Send Push

जींद, 29 अक्टूबर . धनतेरस पर्व पर मंगलवार को शहर में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी. धनतेरस के दिन मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार में कदम रखने तक की जगह नहीं थी. शहर में आए लोगों ने ज्वैलरी, वाहन और इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की खरीद की. लोगों ने सेल के माध्यम से ब्रांडिड आइटमों की खरीददारी की. इसके साथ ही महिलाओं ने स्टील के बर्तनों, रसोई सामान, कपड़े तथा अन्य सजावटी सामान खरीदा.

शहर में लगभग पांच दर्जन से अधिक बर्तनों की दुकानें हैं. धनतेरस पर लोगों ने रसोई के सामान की जमकर खरीदारी की है. लोगों ने बर्तनों की भी जमकर खरीददारी की. धनतेरस पर इलेक्ट्रोनिक्स दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ रही. शहर में इलेक्ट्रोनिक्स की लगभग 100 मुख्य दुकानें हैं. मंगलवार को लोगों ने विभिन्न कंपनियों के टीवी, फ्रिज, एलईडी, वाशिंग मशीन, लेपटॉप आदि की खरीददारी में दिलचस्बी दिखाई. दुकानदारों का मानना है कि लोग एलईडी को ज्यादा त्वज्जो दे रहे हैं.

बाजार में ग्राहकों की मांग को देखते हुए 19 इंच से 85 इंच तक की एलईडी साढ़े 10 हजार से दो लाख रुपये तक उपलब्ध रही. ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन लोगों को लुभा रही थी जोकि 45 हजार रुपये तक की रेंज में हैं. सिंगल के साथ डबल डोर फ्रिज चलन में है जोकि 40 से 50 हजार तक की रेंज में हैं. इसके अलावा लैपटॉप की डिमांड भी इस बार बढ़ी है. बाजार में विभिन्न कंपनियों के 30 से 35 मॉडल 14 हजार से 70 हजार रुपये कीमत में मिले.

छूट को देखते हुए गर्मियों की आइटम भी खूब खरीदे जा रहे हैं. जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि धनतेरस के दिन अपने ईष्ट देवता की मूर्ति खरीद कर उसकी पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. धनतेरस को चांदी, सोने के आभूषण खरीदना शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तु ज्यादा दिनों तक टिकेगी. वस्तु घर में शुभ प्रतीक होगा. धनतेरस के दिन की खरीददारी घर में सुख, समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है. धनतेरस के दिन चांदी की खरीदारी अधिक फलदायी होती है. चांदी चंद्रमा की धातु है. जिससे मन को संतोष व शीतलता मिलती है. बाजारों में इसी वजह से चांदी के गणेश व लक्ष्मी विशेष रूप से खरीदे जाते हैं. धनतेरस के मौके पर जमकर खरीददारी करने से लक्ष्मी का गृह प्रवेश होता है. शास्त्रों में भी खरीददारी के लिए धनतेरस के दिन को श्रेष्ठ दिन बताया गया है. इस दिन श्री लक्ष्मी जी की उपासना सच्चे मन से करने से धन में बढ़ोतरी होती है.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now