-सरकार रोड नेटवर्क को कर रही मजबूतः आरती सिंह राव
नारनाैल, 10 मई . अटेली विधानसभा क्षेत्र को लोक निर्माण विभाग द्वारा 27 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से 27 सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है. प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शनिवार को बताया कि सरकार लगातार ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में सुधार करने से न केवल यातायात की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि नारनौल-रेवाड़ी सड़क से खेड़ी तक 362 लाख 38 हजार, महासर गांव में सड़क (स्कूल मंदिर से लिंक रोड़) सात लाख 32 हजार, कनीना महेंद्रगढ़ से बाघोत सड़क 668 लाख 71 हजार, चिड़िया कनीना से गांव बाघोत तक लिंक शिव मंदिर रोड़ 52 लाख चार हजार, कनीना अटेली से रामबास सड़क 156 लाख 49 हजार, एफएसके मुंडायन के लिए सड़क 43 लाख 52 हजार, चिड़िया कनीना रोड़ से बास जाने वाला मार्ग 47 लाख 41 हजार, बवाना से भोजावास वाया सुंदरह सड़क 362 लाख सात हजार, खरखड़ावास से स्कूल सड़क 38 लाख 77 हजार, करीरा गांव में (शमशान घाट से लिंक सड़क) 106 लाख 85 हजार, जेएनएस मुख्य सड़क से करीरा के लिए (जवाहर नवोदय स्कूल से लिंक सड़क) 112 लाख 38 हजार, स्याणा से दुधवा सीमा तक सड़क 79 लाख 91 हजार, खेड़ी से बाघोत रोड 107 लाख सात हजार, सीहोर से बाघोत रोड 159 लाख तीन हजार, स्याना से दातौली सीमा तक 64 लाख 94 हजार, बोचड़िया से महासर रोड 12 लाख 75 हजार, अटेली कनीना से कारिया जाने वाला मार्ग चार लाख चार हजार, एफएसके ढाणी अटाली का रास्ता 61 लाख 82 हजार, करीरा से हरिजन चौपाल स्कूल के साथ लिंक रोड 16 लाख 23 हजार, एफएसके रोड से कोका 33 लाख 96 हजार, नारनौल-रेवाड़ी रोड से उनिंदा आठ लाख छह हजार, नारनौल-रेवाड़ी रोड से धनौंदा तक सात लाख 42 हजार, एमकेएलएन रोड से गुढ़ा 54 लाख 38 हजार, रसूलपुर से रसूलपुर की ढाणी रोड (बचिन) 23 लाख पांच हजार, गणियार से विजय नगर राजस्थान सीमा तक 12 लाख 27 हजार, खरकड़ा बास से खरकड़ा 13 लाख 81 हजार व गुढ़ा से गुढ़ा की ढाणी (नांगल हरनाथ) तक 23 लाख आठ हजार रुपये की लागत से सड़कों की मरम्मत की जाएगी.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
3000 रुपये किलो बिकती है ये नमक, गैस-कब्ज की समस्या जल्द कर देती है दूर. तैयार होने में डेढ़ महीने का लगता है समय ˠ
Mahabharat: पति के जीवित रहते हुए भी द्रौपदी ने भांग से सिंदूर क्यों पोंछना शुरू कर दिया था?
पाक ने Ceasefire के बाद फिर की नापाक हरकत, बाड़मेर और जम्मू-कश्मीर के साथ कई सीमावर्ती जिलों में गोलाबारी और हवाई हमले...
क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर? बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना को किया सलाम!
दूध में छुहारे उबालकर खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 15 रोग। जरूर पढ़ें इसे ˠ