औरैया, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के विकास खंड अछल्दा के ग्राम कन्हों स्थित कंपोजिट विद्यालय में Monday को बड़ी लापरवाही सामने आई. विद्यालय की छुट्टी के बाद कक्षा एक की छात्रा को कमरे में बंद कर शिक्षक चले गए. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और अध्यापक को फोन कर सूचना दी. करीब दो घंटे बाद पहुंचे शिक्षक ने ताला खोलकर बच्ची को बाहर निकाला. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो की (Udaipur Kiran) पुष्टि नही करता .
गांव कन्हों निवासी शिव रत्न ने बताया कि उनकी छह वर्षीय पुत्री तनु रोजाना की तरह Monday को विद्यालय में पढ़ने गई थी. दोपहर तीन बजे विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शिक्षक भवन बंद कर घर चले गए. इस दौरान तनु विद्यालय के एक कमरे में बंद रह गई. कुछ देर बाद बच्ची की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और शिक्षक रामचन्द्र को फोन पर जानकारी दी. सूचना मिलते ही करीब शाम पांच बजे शिक्षक मौके पर पहुंचे और ताला खोलकर बच्ची को बाहर निकाला.
कमरे से बाहर निकलते ही बच्ची अपने पिता से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी. घटना की जानकारी पाकर ग्राम प्रधान पारुल दोहरे मौके पर पहुंचीं और सहमी हुई बच्ची को फल व चॉकलेट देकर शांत कराया.
इस संबंध में सहायक अध्यापक रामचन्द्र ने बताया कि बच्ची रोज अपने भाई प्रांशु के साथ विद्यालय आती है, परंतु उसका नाम विद्यालय में दर्ज नहीं है. किसी तरह वह विद्यालय में बंद रह गई थी. सूचना मिलते ही वे तुरंत विद्यालय पहुंचे और ताला खोला. खंड शिक्षा अधिकारी अछल्दा प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
(Udaipur Kiran) कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
तेजस्वी की उम्मीदों पर कांग्रेस ने फेरा पानी, चुनाव से पहले ही जूतम-पैजार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा, भूस्खलन में बस सवार 10 लोगों की मौत
रायबरेली : कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला
फिर शुरू हुआ टाटा की इन कारों का प्रोडक्शन, ब्रिटेन तक खुशी का माहौल, इसलिए हुआ था बंद
कांतारा: अध्याय 1 पर दर्शकों का प्यार, निर्माताओं ने की अपील