Top News
Next Story
Newszop

जींद : अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

Send Push

जींद, 29 अक्टूबर . जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शिकायतों के आधार पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव ईगराह निवासी सतबीर सोमवार देर शाम अपने चचेरे भाई सीता राम की दुकान से घर जा रहा था. जब वह सड़क को पार कर रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें सतबीर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर चालक बाइक समेत मौके से फरार हो गया. गंभीर हालात में सतबीर को नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सीताराम की शिकायत पर फरार बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं गांव डाहौला निवासी अजमेर बीती देर शाम बाइक पर सवार होकर गांव नगूरां से अपने घर जा रहा था. गांव बधाना की तरफ जाते समय सामने से आ रही कटर ग्रिल लगी तेज रफ्तार कंबाइन मशीन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें अजमेर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर चालक कंबाइन को छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर हालात में अजमेर को नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान अजमेर की मौत हो गई. अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के ताऊ के बेटे सुनील की शिकायत पर फरार कंबाइन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now