Next Story
Newszop

कुमारसभा ने दी पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि

Send Push

कोलकाता, 26 अप्रैल . बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय की तरफ से पहलगाम हमले में मृत लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

पुस्तकालय अध्यक्ष महावीर बजाज ने आतंकवाद से जुड़े उन सभी की निन्दा की जो ऐसे हिंसक कृत्यों से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े हैं या इसका समर्थन करतेे है. उन्होंने कहा कि यह सम्पूर्ण मानवता को उद्वेलित करने वाली घटना है जिसका प्रतिवाद करना आवश्यक है.

मंत्री बंशीधर शर्मा ने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा की अध्यक्षता करते हुए ओज और तेज के कवि रविप्रताप सिंह ने बताया कि यह अप्रत्याशित घटना है, कुपित है अत: हमें संगठित होने की आवश्यकता है.

श्रद्धांजलि सभा में भागीरथ चांडक, सीताराम तिवाड़ी, डॉ. कमल कुमार, रामचन्द्र अग्रवाल, ललित तोदी, प्रदीप धानुका, ओमप्रकाश चौबे, नाथुराम गुप्ता, कालिका प्रसाद उपाध्याय, चन्द्रकुमार जैन सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही.

—————

/ गंगा

Loving Newspoint? Download the app now