जयपुर, 15 अक्टूबर 2025 (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग, जयपुर रेंज-प्रथम के एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) विष्णु पारीक को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय को परिवादी द्वारा एक शिकायत दी गई थी. शिकायत के अनुसार, परिवादी की फर्म साकेत जैम्स के आयकर रिटर्न वर्ष 2014-15 से जुड़े मामले में आयकर अपीलीय अधिकरण न्यायपीठ, जयपुर ने जून 2024 में आदेश दिया था कि विभाग परिवादी को ₹58 लाख वापस करे.
इसमें से आयकर विभाग ने करीब ₹40 लाख की राशि लौटाई, जबकि शेष राशि अन्य अपील में लंबित रखी गई. इसी मामले में आरोपी विष्णु पारीक ने ₹15,000 की रिश्वत मांगी थी — ₹40 लाख रिफंड कराने और शेष रकम दिलाने के बदले.शिकायत की जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने पहले ही ₹5,000 रिश्वत ले ली थी. इसके बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाकर उसे ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
यह कार्रवाई एसीबी उप महानिरीक्षक-द्वितीय जयपुर आनंद शर्मा के सुपरविजन में की गई. एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त Superintendent of Police ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में उप अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी और अन्य अधिकारियों ने ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया.
गिरफ्तार आरोपी विष्णु पारीक से पूछताछ जारी है. एसीबी ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच एसीबी द्वारा की जाएगी.
You may also like
जुबीन गर्ग केस : पुलिस वाहनों पर हमले में कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल
अमित शाह 16 अक्टूबर को भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
जबलपुरः गरूड़ दलों द्वारा एक्सपायरी डेट के 30 किलो नमकीन के साथ 50 किलो खोवा और 20 किलो पनीर किया नष्ट
मप्रः सिवनी हवालाकांड मामले में कार चालक को सुरक्षित घर पहुंचाने और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने के हाईकोर्ट के आदेश
खेत की मेड को लेकर विवाद, चचेरे भाई ने भाई की गोली मारकर की हत्या