बरेली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पावन माह की शुरुआत और कांवड़ यात्रा के चलते जिले में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। इसी बीच आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज से बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों का स्वागत फूल बरसाकर और पानी पिलाकर करें।
मौलाना रजवी ने कहा कि जैसे मोहर्रम के मौके पर हिंदू भाइयों ने जुलूस पर पुष्पवर्षा कर भाईचारे की मिसाल पेश की थी, ठीक वैसे ही अब मुस्लिम समाज को भी प्रेम और एकता का संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एक कठिन और लंबा सफर होता है, ऐसे में सभी समाजों का यह फर्ज बनता है कि श्रद्धालुओं की सेवा कर इंसानियत का धर्म निभाएं।
जोगी नवादा विवाद पर ऐतिहासिक समझौता
32 साल पुराने जोगी नवादा मार्ग विवाद पर बोलते हुए मौलाना ने कहा कि अब यह विवाद पूरी तरह समाप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन की पहल पर दोनों समुदायों के बीच संवाद हुआ और एक ऐतिहासिक समझौता संभव हो सका। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को मुबारकबाद दी।
प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बकरीद और मोहर्रम जैसे पर्वों पर जिले में बनी शांति और व्यवस्था की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की मुस्तैदी और बेहतर तैयारी का ही नतीजा है कि त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। उम्मीद जताई कि सावन माह और कांवड़ यात्रा के दौरान भी यही सहयोग बना रहेगा।
भाईचारे का संदेश
मौलाना रजवी ने अंत में कहा कि कांवड़ियों का स्वागत कर, उन पर फूल बरसाकर और उन्हें पानी पिलाकर हम गंगा-जमुनी तहज़ीब को मजबूत कर सकते हैं। यही भारत की पहचान है, और यही इंसानियत का असली पैगाम।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
प्रशंसनीय ड्यूटी करने पर 26 पुलिसकर्मी सम्मानित
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम 16 अगस्त को डायमंड लीग में होंगे आमने-सामने
चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, घर से हुई फरार, फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…ˈ
लड़कियों के इशारों को समझने के तरीके: क्या वह आपमें दिलचस्पी रखती हैं?
अहमदाबाद विमान हादसा : विजय रूपाणी सिर्फ हमारे परिवार के नहीं, बल्कि पूरे गुजरात के मार्गदर्शक थे : ऋषभ रूपाणी