Top News
Next Story
Newszop

(अपडेट) गुवाहाटीः सड़क दुर्घटना में एक युवती समेत दो की मौत, दो घायल

Send Push

image

image

गुवाहाटी, 01 नवंबर . गुवाहाटी के दिसपुर थाना क्षेत्र के खानापाड़ा इलाके में आज तड़के हुई दो स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक युवती समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आज तड़के 03 बजे खानापड़ा के निकट फार्म गेट इलाके में गणेशगुड़ी की ओर से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो (एएस-01,ईजी-0820) जीएस रोड से साइंस म्यूजियम की ओर जाने वाली रोड के मोड़ पर खानापाड़ा से गणेशगुड़ी की ओर आ काफी तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो (एएस-01जीबी-6269) से जा टकराई. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि काले रंग की स्कॉर्पियो दुर्घटना के बाद फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों से जा टकरायी.

काले रंग की स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के समय चालक समेत काले रंग के स्कॉर्पियो में दो युवती सवार थी. आगे सीट पर चालक के साथ साथ बैठीं युवती कनामिका नार्जरी और चालक दीपीद डे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पीछे की सीट पर बैठी अन्य एक युवती नेहा बसुमतारी और सफेद रंग की स्कॉर्पियो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिवाली के मौके पर काले रंग की स्कॉर्पियो को दीपिद डे के पिता सामान्त डे ने हाल में ही खरीदा था. गुरुवार को दीपिद डे अपनी पुरानी वेगनार कार लेकर अपने पिता के साथ दीपावली के मौके पर घूमने गया था. बाप-बेटे दोनों शाम 7:00 बजे घर पहुंचे. इसके बाद दीपिद डे अपनी पुरानी कार लेकर दोस्तों के साथ दीपावली मनाने के लिए निकल पड़ा.

रात तकरीबन 2:30 बजे गुवाहाटी के क्रिश्चियन बस्ती इलाके के श्रीनगर स्थित अपने घर पहुंचा. उसने अपनी वेगनार कार को पार्क करने के बाद दीपिद डे परिवार के किसी को बताए बिना अपने घर से नयी स्कॉर्पियो लेकर निकल गया. इसके बाद यह हादसा हुआ. मृतक दीपिद डे गुवाहाटी के डाउन टाउन विश्वविद्यालय में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था.

इससे पहले वह बेंगलुरु में अध्ययन कर रहा था. अपने पिता पर दबाव बनाकर वह गुवाहाटी के डाउन टाउन विश्वविद्यालय में अपना दाखिला करवाया था. वहीं, कनामिका नार्जरी भी छात्रा थी. मृतक कनामिका कोकराझार जिले के झाड़ागुरी की रहने वाली थी. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

/ असरार अंसारी

Loving Newspoint? Download the app now