जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में संगठित अपराध और अवैध हथियारों की कमर तोड़ने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ)ने प्रतापगढ़ पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अवैध विदेशी और देशी हथियार, 1 हजार 860 कारतूस और 10 मैगजीन का एक विशाल जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो प्रमुख अपराधियों कुख्यात गैंगस्टर सलमान खान और उसके हथियार सप्लायर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही से राज्य में अवैध हथियारों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि 28 जून को छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने झालावाड़ निवासी राकेश कुमार पुत्र कचरू राम (48) को छोटी सादड़ी-नीमच रोड से एक पिस्टल सहित गिरफ्तार किया था। आरोपित राकेश अवैध हथियार सप्लाई चेन का एक महत्वपूर्ण मोहरा था और उसकी गिरफ्तारी इस ऑपरेशन की पहली कड़ी साबित हुई। इस हथियार सप्लायर से एजीटीएफ टीम लगातार पूछताछ कर रही थी।
गैंगस्टर सलमान खान: अपराध मिला विरासत में
राकेश से हुई पूछताछ ने पुलिस को अपराध की दुनिया के एक और बड़े नाम सलमान पुत्र शेरखान (38), निवासी नागदा, उज्जैन तक पहुंचाया। सलमान जो पहले से ही बांसवाड़ा जेल में फिरौती के एक मामले में बंद था को एजीटीएफ ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया। उससे की गई कड़ी पूछताछ ने कई चौंकाने वाले राज खोले।
सलमान ने बताया कि उसके पिता शेरखान पठान भी पुलिसकर्मी थे, लेकिन हत्या सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे और अंततः पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए सलमान ने कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। स्कूल छोड़ने के बाद वह लड़ाई-झगड़े में शामिल हो गया और अपनी 90 बीघा पैतृक जमीन होने के बावजूद प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर विवादित जमीनों पर कब्जा करने लगा, जहाँ उसके खौफ का राज चलता था।
दुबई का सफर और हथियारों का राज
अपने खिलाफ लगातार बढ़ते मुकदमों से बचने के लिए सलमान ने निवास बदलकर फर्जी पासपोर्ट बनवाया और दुबई भाग गया था। पुलिस को सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह मिली कि दुबई जाने से पहले उसने अपने सभी अवैध हथियार दोस्त मोहम्मद नवाज निवासी रतलाम के पास 30 लाख रुपये की सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रख दिए थे। उसका इरादा था कि जेल से छूटने के बाद वह इन्हें वापस ले लेगा।
बरामद हथियारों का जखीरा
सलमान की निशानदेही पर पुलिस ने छोटी सादड़ी इलाके से भारी मात्रा में अवैध विदेशी और देशी हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। इनमें
12 बोर पंप एक्शन गन एक,22 बोर राइफल एक, 22 बोर रिवाल्वर तीन,32 बोर ऑटोमेटिक माउजर एक, 32 बोर पिस्तौल आठ, खाली मैगजीन दस , मैगजीन फिलर दो सहित विभिन्न बोर के कारतूस 32 बोर (324), 32 ब्लैंक (112), 7.62 एमएम (166), 7.65 एमएम (909), 9 एमएम (88), 30-06 एमएम (20), 12 बोर पंप एक्शन गन के कारतूस (125), 12 बोर गन के कारतूस (20), .22 के कारतूस (96) शामिल हैं।
इसके आरोपित सलमान पर पहले से ही मारपीट, धमकी, आर्म्स एक्ट, चोरी, हत्या के प्रयास, रंगदारी और एनडीपीएस एक्ट सहित दर्जनों गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
नियोजन प्रक्रिया व महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में आंकड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका : कमिश्नर
ट्रंप ने किया अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते का ऐलान, वियतनामी उत्पादों पर 20 प्रतिशत टैरिफ लागू
मुसाफिरखाना कोतवाली की बेरहम पुलिस का नया कारनामा!
जांच की खबर आने पर भी एशियन पेंट्स के शेयर प्राइस नहीं रुक रहे, 2500 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं, देखिये लेवल
ऑपरेशन सिंदूर कप 2025: एक नई खेल परंपरा की शुरुआत